सनावद आबकारी दल ने छापामार 2 लाख रुपये की मदिरा जब्त की

खरगोन. लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजऱ खरगोन जिले में मदिरा एवं अन्य मादक पदार्थों के अवैध रूप से निर्माण, संग्रहण एवं परिवहन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। इसी कड़ी में 10 मई को सनावद वृत्त के आबकारी दल द्वारा ग्राम सनावद में जवाहर मार्ग स्थित सूने मकान पर छापामार कार्यवाही कर 02 लाख रुपये की देशी व विदेशी मदिरा जब्त की है।

सनावद आबकारी दल द्वारा मुखबिर सूचना पर प्रभारी अधिकारी आबकारी नियंत्रण कक्ष के श्री सजेन्द्र मोरी के मार्गदर्शन में ग्राम सनावद में जवाहर मार्ग स्थित सूने मकान पर छापामार कार्यवाही की गई गई। कार्यवाही के दौरान अवैध मदिरा की 35 पेटी में देशी मदिरा प्लेन के 1750 नग पाव तथा 06 पेटी में रायल स्टेग विदेशी मदिरा व्हिस्की के 288 नग पाव जब्त किए गए हैं। इस प्रकार कुल 41 पेटियों में जब्त देशी व विदेशी मदिरा की कुल मात्रा 367 बल्क लीटर है। प्रकरण में जब्त मदिरा का अनुमानित बाज़ार मूल्य लगभग 02 लाख रुपये है। वृत्त प्रभारी ओमप्रकाश मालवीय आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा मप्र आबकारी अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। अवैध मदिरा के विरुद्ध कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।

कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्री रविशंकर पुरोहित, ईएसआई सार्थक वर्मा, ईएसआई शिवम चौरसिया तथा आबकारी मुख्य आरक्षक धनसिंग कोहरे, आबकारी आरक्षक अशोक ज्ञानी व प्रजोत चौधरी का सराहनीय योगदान रहा।

Next Post

जगन मोहन रेड्डी ने अपने भ्रष्टाचार के मामलों के कारण केंद्र से समझौता किया: राहुल गाँधी

Sat May 11 , 2024
कडप्पा, 11 मई (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को आरोप लगाया कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने अपने भ्रष्टाचार के मामलों के कारण केंद्र में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) नीत सरकार के साथ समझौता कर लिया। श्री गांधी ने आज यहां आंध्र प्रदेश […]

You May Like