विधायक के जन्मदिवस पर 11-11 वृक्ष लगाने का लिया शपथ

जिले के अंचल में विधायक के जन्मदिन पर हुआ धार्मिक आयोजन, पूजा पाठ के बाद हुआ विशाल भण्डारा

सिंगरौली:सदर विधायक रामनिवास शाह का 54वां जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास एवं विभिन्न आयोजनों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विधायक को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ था। साथ ही विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने जन्मदिन बधाई संदेश प्रषित किया है।विधायक के जन्मदिन के अवसर पर गायत्री मंदिर कचनी में पूजा अर्चना दीप, यज्ञ , वृक्षारोपण और भंडारे से कार्यक्रम शुरू हुआ। तत्पश्चात विधायक ने बैढ़न हनुमान मंदिर, संत निरंकारी मंडल ढोटी, मल्हार पार्क पहुंचे। मल्हार पार्क में विधायक के साथ उपस्थित सभी लोगों ने अपने जन्मदिन पर 11-11 वृक्ष लगाने का शपथ लिया।

वही शीतला माता मंदिर, संस्कार वैली स्कूल, संस्कृत उत्कर्ष स्कूल, सीडब्ल्यूयू जयंत, जिला पंचायत, अग्रसेन धर्मशाला मोरवा, सेमरा बाबा जैतपुर, गोलाई बस्ती जयंत होते हुए कल्याण मंडप अमलोरी पहुंचे। इन जगहों पर पूजा, यज्ञ, हरिकीर्तन, भगवत कथा, वरिष्ठ जनों का सम्मान किया गया। साथ ही सिंगरौली विधायक ने हर जगह पर वृक्षारोपण करते हुए ये संदेश दिया कि सिंगरौली की हरियाली के लिए हम सब को वृक्ष अधिक से अधिक लगाना होगा।

उक्त अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता शिवेंद्र बहादुर सिंह , गिरीश द्विवेदी, दिलीप शाह सीडा अध्यक्ष, विधायक देवसर राजेंद्र मेश्राम, पूर्व विधायक सुभाष वर्मा, नरेश शाह, सुंदरलाल शाह, त्रिवेणी प्रसाद साहू, वीरेंद्र गोयल, पूनम गुप्ता, मधु झा, पार्षद गेंदालाल शाह, पार्षद संतोष शाह, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, राजेंद्र सिंह पाल, जिला अध्यक्ष भाजयुमो, विनोद चौबे, अशोक पाठक, डॉ. डीके मिश्रा, गोविंद पाण्डेय, भूपेंद्र गर्ग बंटी मंडल अध्यक्ष, पुष्पेंद्र शाह, भोला शाह, अरविंद दुबे, जिला उपाध्यक्ष गिरिजा पाण्डेय, बृजेश शाह, अधिवक्ता, सुभाष शाह, प्रदीप शाह, रविंद्र शाह, डॉ. आरपी शाह साथ-साथ हजारों की संख्या में बधाईकर्ता, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि गढ़, व्यापारी वर्ग और सिंगरौली के जनमानस मौजूद रहे।

Next Post

डी-पॉल के अबाद प्रेरणा उत्सव में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे

Fri Jun 28 , 2024
पीएम मोदी के गृह ग्राम वडनगर में पहुंचे थे देश भर के छात्र सिंगरौली :गुजरात प्रांत के पीएम मोदी के गृह नगर वड नगर में प्रेरणा उत्सव प्रेनान द स्कूल ऑफ एक्सपेरिंटियल लर्निंग तहत संपूर्ण भारत से करीब छात्र पहुंचे थे। जहां डी-पॉल विद्यालय विंध्यनगर में कक्षा 12वीं में अध्ययनरत […]

You May Like