जार्ज कुरियन होंगे मध्यप्रदेश से भाजपा के राज्यसभा उम्मीदवार

भोपाल, 20 अगस्त (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आज शाम मध्यप्रदेश से राज्यसभा की एक सीट पर उपचुनाव के लिए केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री जार्ज कुरियन को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया। श्री कुरियन बुधवार को यहां अपना नामांकनपत्र दाखिल करेंगे।

भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व की ओर से शाम को राज्यसभा प्रत्याशियों की सूची जारी की गयी, जिसमें मध्यप्रदेश से श्री कुरियन को प्रत्याशी घोषित किया गया। भाजपा नेता एवं केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के राज्यसभा से त्यागपत्र के कारण मध्यप्रदेश में रिक्त हुयी एक सीट पर उपनिर्वाचन के लिए नामांकनपत्र दाखिले की अंतिम तिथि बुधवार यानी 21 अगस्त है।

राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन के अनुसार उपनिर्वाचन के लिए अधिसूचना जारी होने के बाद 14 अगस्त से नामांकनपत्र दाखिले की प्रक्रिया प्रारंभ हुयी है और 21 अगस्त इसकी अंतिम तिथि है। अब तक एक भी नामांकनपत्र दाखिल नहीं हुआ है। अगले दिन यानी गुरुवार को नामांकनपत्रों की जांच की जाएगी और नामांकनपत्र वापसी के लिए 27 अगस्त का दिन निर्धारित किया गया है। आवश्यकता हुयी तो मतदान तीन सितंबर को सुबह नौ बजे से अपरान्ह चार बजे तक कराया जाएगा और इसी दिन मतों की गणना के बाद नतीजा घोषित होगा।

श्री राजन ने आज यहां एक विज्ञप्ति के जरिए कहा, “प्रदेश में निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट के तहत 26 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा, इसलिए राज्यसभा उप निर्वाचन के लिये नाम निर्देशन पत्र वापसी की प्रक्रिया अब 27 अगस्त को होगी। पहले यह प्रक्रिया 26 अगस्त को होना थी।”

दो सौ तीस सदस्यीय विधानसभा में सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों की संख्या के मान से इस उपनिर्वाचन में भाजपा प्रत्याशी का निर्विरोध निर्वाचन तय माना जा रहा है और एकमात्र प्रत्याशी होने की स्थिति में नामवापसी की समय सीमा बीतने के बाद यानी 27 अगस्त को औपचारिक परिणाम घोषित कर दिया जाएगा।

श्री सिंधिया जून 2020 में मध्यप्रदेश से भाजपा के टिकट पर राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए थे। इस वर्ष हुए लोकसभा के आमचुनाव में श्री सिंधिया गुना संसदीय सीट से भाजपा के टिकट पर निर्वाचित हुए और इसके बाद उन्होंने राज्यसभा की सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया। इस वजह से राज्य की एक सीट पर राज्यसभा के लिए उपचुनाव हो रहा है। भाजपा की ओर से मंगलवार की दोपहर तक प्रत्याशी घोषित नहीं हुआ है।

मध्यप्रदेश से राज्यसभा की कुल 11 सीट हैं।

Next Post

यादव ने दुर्घटनाओं में पांच मृतकों के परिजन को राशि स्वीकृत की

Tue Aug 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 20 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में विभिन्न दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से प्रत्येक मृतक के परिजन को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता […]

You May Like

मनोरंजन