पिता-पुत्र से हाथापाई, बाइक में लगाई आग

जबलपुर: पाटन थाना अंतर्गत कटरा में बदमाश ने पिता पुत्र के साथ विवाद करते हुए हाथापाई करते हुए बाइक में आग लगा दी।  पुलिस के मुताबिक कैलाश सिंह लोधी 42 वर्ष निवासी ग्राम पड़रिया भमक ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खेती किसानी करता है सुक्कू लोधी निवासी कटरा बेलखेड़ा का उसके लडक़े आलोक से पैसों के लेन देन को लेकर बुराई रखता है.

इसी बात को लेकर रात लगभग 1-15 बजे सुक्कू उसके घर के सामने खड़े होकर उसके बेटे से विवाद किया। सुक्कू लोधी ने उसके साथ हाथापाई की। सुक्कू ने माचिस से उसके घर के सामने खड़ी उसकी मोटर सायकल में आग लगा दी और भाग गया।

Next Post

छत्तीसगढ़ से आई गांजे की खेप पकड़ाई

Wed Mar 12 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 9 किलो गांजा समेत तीन तस्कर गिरफ्तार जबलपुर: क्राइम ब्रांच एवं गोसलपुर पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच एवं गोसलपुर की टीम द्वारा 9 किलो 280 ग्राम गांजा के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया […]

You May Like

मनोरंजन