डुमना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का रूफ टॉप धराशाई हुआ

जबलपुर।   डुमना एयरपोर्ट की नई टर्मिनल बिल्डिंग का रूफ टॉप मामूली बारिश में ही धराशाई हो गया है। रूफ का हिस्सा गिरने से नीचे खड़ी एक हॉन्डा सिटी कार चकनाचूर हो गई है और उसमें सवार कार चालक बाल-बाल बचा । बताया जा रहा है कि कार जबलपुर के ही एक इनकम टैक्स अधिकारी की है, जो एयरपोर्ट पहुंचे थे। गनीमत ये रही कि जब रूफ का हिस्सा कार पर गिरा तब कार चालक उससे दूर जा चुका था। घटना की जानकारी लगते ही सुरक्षा अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंचे हैं।  निर्माण कार्य पर उठे सवाल  इस हादसे ने एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठने शुरू हो गये हैं। इसी साल की शुरुआत में जबलपुर की नई एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग तैयार हुई। चुनाव के ठीक पहले इसका उदघाटन हुआ। इसे शहर और पूरे महाकौशल की शान माना जाने लगा। मगर यह दुर्घटना व्यवस्थाओं पर एक दाग की तरह बनकर उभरा है, फिलहाल एयरपोर्ट के अधिकारियों का बयान आना बाकी है।

Next Post

छह नये सदस्यों ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली

Thu Jun 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 27 जून (वार्ता) राज्यसभा के छह नवनिर्वाचित सदस्यों ने बृहस्पतिवार को सदन की सदस्यता की शपथ ली। अठारहवीं लोकसभा के गठन के बाद बुलाये गये संसद सत्र के चौथे दिन आज दोनों सदनों की संयुक्त […]

You May Like