मेला में वाहन खरीद में टैक्स छूट की घोषणा से मेला व्यापारी खुश

*मेला व्यापारी संघ के भदकारिया, उपाध्यक्ष पुनियानी ने सीएम व सिंधिया को लिखे थे पत्र, जताया आभार*

 

ग्वालियर, 07 जनवरी। ग्वालियर व्यापार मेले से वाहन खरीदने पर आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दिए जाने का निर्णय आज मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट में पारित होने पर ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त किया है।

ज्ञातव्य है कि ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रवक्ता अनिल पुनियानी, सचिव महेश मुदगल सहित वरिष्ठ पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री डॉ.यादव एवं केंद्रीय मंत्री सिंधिया को पत्र लिखकर ग्वालियर व्यापार मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर से वाहन खरीदने पर आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दिए जाने का आदेश अतिशीघ्र जारी करने का आग्रह किया था ताकि मेला की तैयारियां परवान चढ़ सकें और वाहन डीलर्स निश्चिंत होकर मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में अपने शोरूम सजा सकें व मेला का शीघ्र ही विधिवत शुभारंभ हो सके। मेला में आरटीओ टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट दिए जाने का आदेश जारी होने पर श्रीमंत माधव राव सिंधिया ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संकल्प जताया है कि ग्वालियर मेला 2025 के सुचारू व निर्विधन आयोजन में ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ प्राण प्रण भाव से हरसंभव सहभागी व सहयोगी बनने के लिए तत्पर है।

सीएम डॉ. यादव एवं सिंधिया के साथ ही चेतन कश्यप एमएसएमई मंत्री एवं पदेन अध्यक्ष मेला प्राधिकरण, परिवहन मंत्री उदय प्रताप सिंह, प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट, पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल एवं संभागायुक्त मनोज खत्री का आभार प्रकट करने वालों में मेला व्यापारी संघ के महेंद्र भदकारिया अध्यक्ष, महेश मुदगल सचिव, संयोजक उमेश उप्पल, अनिल पुनियानी प्रवक्ता व वरिष्ठ उपाध्यक्ष, संयोजक उमेश उप्पल, कल्ली पंडित, अरुण कैन, महेन्द्र बैस, राजेंद्र भदौरिया, संतोष उपाध्याय, अनुज सिंह, सुनील शर्मा, कमल राठौर, रुपेश कैन, सुरेश हरियाणवी, हरिकांत समाधिया, ललित अग्रवाल, बब्बन सेगर, गोविंद गुप्ता, राकेश जैन, रामू ब्रिज ज्ञानी खिलौने वाले, कमल सिंह, राम सॉफ्टी वाले, राहुल चौहान, अचल भदकारिया, हेमंत टुन्डेलकर एवं समस्त मेला व्यापारीगण शामिल हैं।

Next Post

101 ब्राह्मणों ने 1100 रुद्राभिषेक मंत्रों का जाप किया

Tue Jan 7 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर में 101 ब्राह्मणों ने 1100 रुद्राभिषेक मंत्रों का जाप किया। श्री अचलेश्वर महादेव मंदिर में 101 ब्राह्मणों ने सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक 1100 रुद्राभिषेक मंत्रों का जाप किया। […]

You May Like

मनोरंजन