दिल्ली में गुम गया था बैग, इसलिए नहीं हो पाया संपर्क
भोपाल, 23 जनवरी. कोलार रोड इलाके से लापता हुए एक वैज्ञानिक चार दिन बाद सकुशल अपने गृहनगर उज्जैन पहुंच गए हैं. वह दिल्ली में विभागीय इंटरव्यू देने का बोलकर निकले थे, लेकिन उसके बाद परिवार वालों से संपर्क नहीं हुआ था. परेशान घरवालों ने कोलार थाने में उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. वापस लौटने के बाद पता चला कि वैज्ञानिक का दिल्ली में बैग गुम गया था, जिसमें मोबाइल फोन समेत जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे. इसके चलते वह घरवालों से संपर्क नहीं कर पाए थे. जानकारी के अनुसार राजहर्ष कालोनी स्थित समीर हाईट्स में रहने वाले पंकज मोहन (51) फोरेंसिक साइंस लैबोरेटरी (विधि विज्ञान प्रयोगशाला) में वैज्ञानिक हैं. बीती 18 जनवरी की शाम को वह दिल्ली जाने के लिए घर से निकले थे. अगले दिन 19 जनवरी को दिल्ली में उनका विभागीय इंटरव्यू होना था. दिल्ली पहुंचने के बाद से उनका संपर्क परिवार वालों से नहीं हुआ. काफी प्रयास के बाद भी जब पंकज से बातचीत नहीं हो पाई तो परिजनों ने बीस जनवरी की रात करीब साढ़े ग्यारह बजे कोलार थाने पहुंचकर उनकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी. पुलिस ने जब पंकज के मोबाइल फोन की काल डिटेल निकाली तो उसकी लास्ट लोकेशन दिल्ली एक एक स्टेशन पर मिली थी. प्रारंभिक जांच में पुलिस को पता चला कि उन्होंने दिल्ली स्थित एक एटीएम से ट्रांजेक्शन भी किया था. उसके बाद पुलिस की एक टीम दिल्ली के लिए रवाना की गई थी. चार दिन बाद सकुशल पहुंचे घर वैज्ञानिक चार दिन बाद सकुशल अपने घर उज्जैन पहुंच गए. उन्होंने कोलार पुलिस को फोन के जरिये बताया कि दिल्ली में उनका एक बैग गुम गया था, जिसके अंदर मोबाइल और जरूरी दस्तावेज रखे हुए थे. इंटरव्यू वाला कॉललेटर भी उसी बैग था, जिसके कारण वह इंटरव्यू भी नहीं दे पाए थे. पुलिस ने उन्हें बयान के लिए थाने बुलाया है. एक दिन पहले लौटे थे भोपाल दिल्ली जाने के पहले पंकज उज्जैन में थे. वह 17 जनवरी को भोपाल आए थे. कोलार रोड स्थित अपने घर से जरूरी सामान लेने के बाद वह अगले दिन शाम को गोवा एक्सप्रेस से दिल्ली रवाना हुए थे. उनके मिलने के बाद दिल्ली गई पुलिस टीम वापस बुलाई गई है.