युवती सहित पांच आरोपियों को किया गिरफ्तार
इंदौर: चोरल डेम पर घूमने गए युवक व युवती को बदमाशों ने लूट लिया था. घटना की जानकारी सुबह घायल युवक ने मिलेट्री अस्पताल से पुलिस को दी. घटना के 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने आरोपियों को लूट के माल के साथ ही धर दबोचा. युवक को उसकी गर्लफ्रेंड ने ही अपने दोस्तों के साथ मिलकर लूटा था.खुडैल पुलिस ने बताया कि गुरुवार की देर रात दो बजे चोरल डेम पर घूमने गए एक युवक रुद्धांश व आलिया शेख को वहां पर चार लोगों ने मारपीट करते हुए लूट लिया. इसके बाद आरोपियों ने रुद्रांश ने देशी कट्टा दिखाते हुए भगाने पर मजबूर कर दिया था.
जब रुद्धांश अपनी कार में बैठ कर वहां से निकल रहा था, तो उसने आलिया को कई बार कार में बैठने के इशारा किया, मगर आलिया ने उसे इग्नोर कर दिया. रुद्रांश ने मां चित्रा मिश्रा व छोटे भाई वैदांश के साथ थाने पहुंच कर बताया कि मैं प्रेस्टिज कॉलेज से पास आउट हुआ हूं. अभी कुछ समय पहले ही मेरी दोस्ती आलिया शेख से हुई थी. बुधवार को मैं आलिया शेख मेरे दोस्त अम्बर सिंह गौर की स्विफ्ट कार से रात्रि करीबन 2 बजे चोरल डेम घूमने आये थे. वहीं चबूतरे के पास हम गाडी खड़ी कर बाहर आकर खड़े थे तभी रात 3 और 3.30 बजे अचानक पीछे नीचे तरफ से अज्ञात चार लड़के आये और चिल्ला चोट करने लगे.
चारों के हाथ में लाठी थी. उनमें से दो लड़को ने सिर औऱ पीठ मे लाठी मारी जिससे मेरे सिर में से खुन निकलने लगा और मेरे शर्ट पैन्ट मे खून लग गया. उनमें से एक लड़का ब्लू कलर की शर्ट पहने हुये था. चारो लड़को ने मारपीट कर मुझसे गले मे पहनी सोने की चैन, एक चांदी की थंब रिंग थी औऱ एक व्हाईट मोती की चांदी की अंगुठी, एक सोने की अंगूठी, सीको कंपनी की घड़ी व मोबाईल छीन लिया. आलिया शेख के बाल खीच कर थप्पड़ मारे. उसकी सोने की चैन व आई फोन भी छीन कर लिए. फिर नीली शर्ट पहने लड़के ने मुझे कट्टे जैसी कुछ चीज दिखा कर बोला की तुम यहा से चले जाओ नहीं तो तुम्हें गोली मार दूंगा. मैं डर के कारण कार लेकर वहा से निकल आया. आलिया वहीं छूट गई व मुझे ज्यादा चोट होने के कारण मे मिलेट्री अस्पताल महू आ गया. बाद में मेरी दोस्त आलिया शेख ने किसी व्यक्ति से उसका मोबाइल मांग कर अपने दोस्त को बुला कर वहा से अपने घर चली गई
पुलिस के बुलाने पर भी नहीं पहुंची
लूट की गंभीर घटना की सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक संज्ञान लेते हुए घटना स्थल का निरीक्षण महू व बडगोंदा पुलिस की टीम गठित घटना स्थल के आसपास लगातार रहने वाले लोगो एवं रिसोर्ट मे काम करने वाले कर्मचारी एव घटना से संबंधित सूचनाकर्ता घायल एवं अन्य व्यक्तियों युवती से जानकारी प्राप्त की गई. इसमें आरोपी मिशप्रित सिहं, संजय डाबर, विशाल डाबर, आदित्य परासर एव आलिया शेख की भूमिका संदिग्ध पाई गई. पुलिस को आलिया पर शंका इसलिए हुई कि वह पुलिस के द्वारा बार बार बुलाने पर भी नहीं पहुंच रही थी. इसके बाद पुलिस ने संदिग्ध वाहन ऑडी कार को भी तलाश लिया. जिससे सभी आरोपी जाम गेट के पास महेश्वर जाते पकड़ा गए. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आलिया शेख ने रुद्रांश को प्लानिंग के साथ चोरल डेम घटना स्थल पर रात्री मे बुलाया था, उसके साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था.