मध्यप्रदेश में 24 घंटे बाजार खुलने से अर्थव्यवस्था को लगेंगे पंख : यादव

भोपाल, 17 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि राज्य में 24 घंटे बाजार खुलने से अर्थव्यवस्था को पंख लग जाएंगे।

डॉ यादव ने एक्स पर पोस्ट किया, ’24 घण्टे खुलेंगे बाजार, बढ़ेगा व्यापार। अब प्रदेश में दिन-रात खुलेंगे बाजार, जिससे राज्य की अर्थव्यवस्था को लगेंगे पंख!’

राज्य सरकार ने पिछले दिनों प्रदेश के कुछ चुनिंदा हिस्सों में 24 घंटे व्यापारिक गतिविधियों के संचालन को मंजूरी दी है। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने पिछले दिनों श्रम विभाग के इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

Next Post

बंगाल में कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर

Mon Jun 17 , 2024
कोलकाता 17 जून (वार्ता) पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के समीप सोमवार की सुबह कंचनजंगा एक्सप्रेस से मालगाड़ी के टकरा जाने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई और 35 अन्य घायल हो गये। एक वरिष्ठ अधिकारी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब […]

You May Like