कर्नाटक पुलिस टीम सीधी आई करोड़ों के साईबर फ्राड की जांच करने

* कर्नाटक एवं सीधी पुलिस टीम सीधी के युवक के बैंक खाते में 2 करोड़ 11 लाख रूपये आने की कर रही है विवेचना

 

नवभारत न्यूज

सीधी 10 सितम्बर ।कर्नाटक राज्य के बेल्लारी में स्थित एक फर्म की मेल आईडी को हैक करके करोड़ों रूपये के साईबर फ्राड मामले की जांच के लिये कर्नाटक की टीम सीधी में ढेरा जमाये हुये है। कोतवाली एवं कर्नाटक के बेल्लारी से आई पुलिस टीम द्वारा सीधी के आरोपी युवक से पूंछतांछ की जा रही है। अभी तक एक करोड़ रूपये की रिकवरी हो चुकी है, शेष 1 करोड़ 11 लाख रूपये की रिकवरी के लिये सर्चिंग जारी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार कर्नाटक के बेल्लारी स्थित अग्रवाल फर्म की आईडी को साईबर फ्राडों द्वारा हैक करके एक फर्जी मेल माल लेने वाली कम्पनी को भेजा गया। जिसमें यह मैसेज किया गया कि आगे रूपये का ट्रांसजेक्शन नेक्स्ट एकाउंट में किया जाए। साईबर फ्राड़ों द्वारा जो बैंक एकाउंट भुगतान लेने के लिये भेजा गया था वह सीधी के अजय जायसवाल का था। अजय जायसवाल के बैंक खाते में क्रमश: 2 करोड़ 11 लाख रूपये संबंधित कम्पनी द्वारा भेज दिया गया। कुछ समय बाद मालूम पड़ा कि कम्पनी द्वारा माल तो भेजा रहा है लेकिन उसके बैंक एकांउट में कोई पेमेंट नहीं पहुंच रहा है। दोनो कम्पनियों के बीच जब इसको लेकर चर्चा हुई तो यह जानकारी सामने आई कि अग्रवाल फर्म की आईडी को हैक करके नया फर्जी बैंक एकाउंट नम्बर पेमेंट के लिये भेजा गया था। इसी फर्जी एकाउंट में 2 करोड़ 11 लाख रूपये का भुगतान किया जा चुका है। यह जानकारी सामने आने पर अग्रवाल फर्म की ओर से बेल्लारी साईबर सेल मेंं शिकायत दर्ज करायी गई। जिसके बाद बेल्लारी साईबर सेल ने फर्जी बैंक एकाउंट के संबंध में जानकारी एकत्र की तो यह सीधी के अजय जायसवाल का था। बेल्लारी पुलिस द्वारा तत्काल सीधी पुलिस से संपर्क कर करोड़ों के हुये साईबर फ्राड की जांच में सहयोग मांगा गया। इसके बाद बेल्लारी पुलिस टीम भी दो दिन पहले सीधी आकर मामले की तफ्तीश में कोतवाली सीधी पुलिस के साथ जांच में जुटी हुई है। अभी तक पुलिस टीमों द्वारा एक करोड़ साईबर फ्राड की राशि की रिकवरी की जा चुकी है। शेष 1 करोड़ 11 लाख की राशि के लिये सर्चिंग चल रही है।

००००

इनका कहना है

 

कर्नाटक के बेल्लारी में साईबर फ्राड को अंजाम दिया गया था। बेल्लारी पुलिस को जांच के दौरान मालूम पड़ा कि जिस फर्जी एकाउंट में करोड़ों की राशि भेजी गई है वह सीधी के युवक की है। इसके बाद बेल्लारी पुलिस सीधी पहुंची और यहां की पुलिस के साथ संयुक्त विवेचना की जा रही है। आरोपी युवक से पूंछतांछ की जा रही है।

डॉ.रवीन्द्र वर्मा, पुलिस अधीक्षक सीधी

००००००००००००

Next Post

ट्रान्सपोर्ट नगर के रिक्त भूखंडो का आवंटन होगा निरस्त, 36 आवंटियो को नोटिस

Tue Sep 10 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नोटिस का देना होगा 30 दिवस के अंदर जवाब नवभारत न्यूज रीवा, 10 सितम्बर, पूर्व नगर सुधार न्यास रीवा द्वारा योजना क्र.7 पडऱा सुआरन टोला रीवा में निर्मित यातायात नगर में व्यावसायिक भूखंडों का निर्माण किया गया […]

You May Like