कपड़े उठाने छत पर पहुंची किशोरी को लगी गोली 

सीने में लगा छर्रा पीठे की तरफ से निकला

पड़ोसी के घर की तरफ से आई थी आवाज

भोपाल, 14 जनवरी. बैरसिया इलाके में रहने वाली एक किशोरी के सीने में गोली लग गई. घटना के समय वह अपने मकान की छत पर कपड़े उठाने पहुंची थी. उसी समय पड़ोसी के घर की तरफ से गोली की आवाज आई थी. किशोरी कुछ समझ पाती, उसके पहले सीने से खून निकलने लगा तो उसने शोर मचाया. बंदूक से निकला छर्रा किशोरी की पीठ की तरफ से बाहर निकल गया था. उसे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है. थाना प्रभारी अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि इलाके में रहने वाली नाबालिग पढ़ाई करती है, जबकि उसके पिता व्यवसायी हैं. सोमवार की शाम करीब छह बजे किशोरी अपने मकान की छत पर सूख रहे कपड़े उठाने पहुंची थी. इसी दौरान पास के मकान की तरफ से गोली चलने की आवाज आई. किशोरी कुछ समझ पाती, उसके पहले उसके पैर लडख़ड़ाने लगे और वह बैठ गई. इसी बीच देखा तो सीने से खून निकलने लगा. किशोरी के शोर मचाने पर परिजन मौके पर पहुंचे तो पता चला कि सीने में लगा गोली का छर्रा पीठ के तरफ से बाहर निकल गया. घायल किशोरी को तत्काल ही इलाज के लिए भोपाल के चूनाभट्टी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां डॉक्टरों ने उसे आब्जर्वेशन में रखा हुआ है. फिलहाल किशोरी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है. एयरगन से गोली चलने का अनुमान टीआई शर्मा ने बताया कि गोली किस बंदूक से चली थी, इसका फिलहाल स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है. हालांकि अनुमान है कि यह गोली एयरगन से चलाई गई होगी. घायल किशोरी ने जिस पड़ोसी की जानकारी पुलिस को दी है, उससे पूछताछ कर यह पता लगाया जाएगा कि उसके पास कौन सी बंदूक है. फिलहाल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है.

Next Post

लोक गायिका मान्या पाण्डेय ने मुख्यमंत्री से किया संवाद

Tue Jan 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ० स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का हुआ आयोजन, मुख्यमंत्री ने मान्या को सौंपी विंध्य की लोक परम्परा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी नवभारत न्यूज सीधी 14 जनवरी। स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव […]

You May Like

मनोरंजन