लोक गायिका मान्या पाण्डेय ने मुख्यमंत्री से किया संवाद

० स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति मिशन का हुआ आयोजन, मुख्यमंत्री ने मान्या को सौंपी विंध्य की लोक परम्परा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी

नवभारत न्यूज

सीधी 14 जनवरी। स्वामी विवेकानंद जयंती पर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के द्वारा सीएम निवास पर युवा शक्ति मिशन के तहत युवा संवाद का आयोजन किया गया। जिसमें प्रदेश भर के चुनिंदा प्रतिभावान युवाओं को आमंत्रित किया गया था।

जिसमें मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने विंध्य की लोकप्रिय राष्ट्रीय लोक गायिका मान्या पाण्डेय से संवाद करते हुए शासन की चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं और बघेली लोक संस्कृति एवं संस्कार गीतों के संबंध में विस्तार से चर्चा की और विंध्य की विलुप्त हो रही लोक संस्कृति को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी। इस अवसर पर राष्ट्रीय लोक गायिका मान्या पाण्डेय ने प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे जन कल्याण अभियान पर बघेली लोकगीत आइसन विकासी सीएम हमारो, जन जन का करें कल्याण। एमपी आइसन सजाइन हो मोहन, देश मा होई रहा नाम की प्रस्तुति देकर वहां उपस्थित अधिकारियों एवं लोगों को झुमने में मजबूर कर दिया। विंध्य के यादव समाज के पारम्परिक गीत बिरहा नदियां किनारे तीन वृक्ष है, केला, कटहल, आम, ओही तरी बाइठे, तीन तपस्वी लक्षिमन सीता राम गीत को सुनकर मुख्यमंत्री ने मान्या पाण्डेय की खूब प्रशंसा की। युवा शक्ति मिशन युवा संवाद की जानकारी देते हुए राष्ट्रीय लोक गायिका मान्या पाण्डेय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मुझसे विस्तार से विंध्य की कला संस्कृति, लोक पराम्परा एवं संस्कार गीतों के संबंध में विस्तार से चर्चा की और अगले माह सीएम हाउस में विंध्य क्षेत्र के प्रतिभाशाली युवाओं के साथ संवाद करने का आश्वासन दिये और जल्द ही सीधी में विंध्य क्षेत्र रीवा और शहडोल संभाग के नगडिय़ा बादन के हजारों लोक कलाकारों को एक साथ प्रस्तुत कराने की बात कही।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री को भारतीय लोक संस्कृति और लोक परम्परा की काफी जानकारी है और वह लोकगीतों से काफी लगाव रखते हैं। हमें मुख्यमंत्री से संवाद कर बहुत कुछ सीखने और समझने का अवसर मिला। इस अवसर पर जन सम्पर्क आयुक्त और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी के अतिरिक्त विंध्य के प्रभावशाली व्यक्तित्व उमेश मिश्रा लखनए नरेन्द्र बहादुर सिंह भी मौजूद रहे।

०००००००००००

Next Post

दिसंबर में थोक मुद्रास्फीति बढ़कर 2.37 प्रतिशत पर

Tue Jan 14 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली, 14 जनवरी (वार्ता) भारत का थोक मूल्य सूचकांक (डब्ल्यूपीआई) आधारित मुद्रास्फीति दिसंबर 2024 में बढ़कर 2.37 प्रतिशत हो गई जबकि नवंबर में यह 1.89 प्रतिशत थी। वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने मंंगलवार को जारी एक […]

You May Like

मनोरंजन