कारों में भिड़ंत, आरक्षक समेत पत्नी घायल 

जबलपुर। बेलखेड़ा थाना अंतर्गत एन एच 45 जबलपुर हाईवे रोड मनकेड़ी के पास दो कारों में भिड़ंत हो गई, हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई वहीं आरक्षक समेत उसकी पत्नी घायल हो गई।

पुलिस ने बताया कि राकेश कुमार  36 वर्ष निवासी चंद्रिका अपार्टमेंट आमनपुर मदनमहल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वर्तमान में थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 9163 से अपने परिवार पत्नी शिखा, बहन रश्मि एवं बच्चों के साथ गाडरवारा जिला नरसिंहपुर जा रहा था। एन एच 45 जबलपुर हाईवे रोड अंश ढाबा मनकेड़ी के पास पहुॅचा तभी रांग साईड से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 0707 का चालक का चालक तेज गति लापरवाही पूर्वक चलाते हुये एक्सीडेंट कर दिया जिससे उसे, पत्नी शिखा को चोट आयी है। उसकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी है।

Next Post

पीडब्ल्यूडी के एसडीओ को 25 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा

Mon Mar 10 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्योपुर। श्योपुर जिले में आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ने बड़ी कार्रवाई की है। लोक निर्माण विभाग के एसडीओ देवदत्त शर्मा को 25 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई ग्वालियर ईओडब्ल्यू की […]

You May Like

मनोरंजन