जबलपुर। बेलखेड़ा थाना अंतर्गत एन एच 45 जबलपुर हाईवे रोड मनकेड़ी के पास दो कारों में भिड़ंत हो गई, हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई वहीं आरक्षक समेत उसकी पत्नी घायल हो गई।
पुलिस ने बताया कि राकेश कुमार 36 वर्ष निवासी चंद्रिका अपार्टमेंट आमनपुर मदनमहल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वर्तमान में थाना गाडरवारा जिला नरसिंहपुर में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 9163 से अपने परिवार पत्नी शिखा, बहन रश्मि एवं बच्चों के साथ गाडरवारा जिला नरसिंहपुर जा रहा था। एन एच 45 जबलपुर हाईवे रोड अंश ढाबा मनकेड़ी के पास पहुॅचा तभी रांग साईड से आ रही कार क्रमांक एमपी 20 सीजी 0707 का चालक का चालक तेज गति लापरवाही पूर्वक चलाते हुये एक्सीडेंट कर दिया जिससे उसे, पत्नी शिखा को चोट आयी है। उसकी कार भी क्षतिग्रस्त हो गयी है।