जिम्मेदारों ने दो टूक कहा– हर जगह की जाए सफाई, कहीं पर भी न हो लापरवाही
अभी स्वछता सर्वेक्षण टीम द्वारा मोबाइल के जरिए जनता से लिया जा रहा फीडबैक
जबलपुर। दिल्ली से स्वच्छता सर्वेक्षण की टीम के जबलपुर आने की भनक मिलते ही नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों के खेमे में खलबली मचना शुरू हो गई है। आनन-फानन में शहर की सफाई व्यवस्था को वरिष्ठ अधिकारियों को सुधारने के लिए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं और दो टू कहा है कि साफ सफाई व्यवस्था हर इलाके में दुरूस्त हो कहीं पर भी कोई लापरवाही न हो हर इलाका बिल्कुल स्वच्छ दिखाई दे। जानकारी के अनुसार अभी सर्वेक्षण टीम द्वारा जबलपुर के रहवासियों से फोन के जरिए फीडबैक लिया जा रहा है कि उनके क्षेत्रों में सफाई के नगर निगम द्वारा क्या इंतजाम किए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मार्च माह में सर्वेक्षण टीम का जबलपुर आना तय माना जा रहा है। बताया जाता है कि सर्वेक्षण की टीम बिना बताए अचानक जबलपुर निरीक्षण के लिए पहुंचेगी। इसको लेकर भी नगर निगम प्रशासन के अधिकारी अलर्ट मोड पर आ चुके हैं।
कुछ इस तरह हो रही चर्चाएं
जानकारी के अनुसार आने वाले कुछ दिनों में जबलपुर शहर में सर्वेक्षण की दिल्ली से टीम आने वाली है जो कि शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर ये तय करेगी कि सफाई के नाम पर जबलपुर नगर निगम ने शहर के सभी इलाकों में क्या और कैसे इंतजाम किए हैं। निरीक्षण के बाद जबलपुर नगर निगम की रैंकिंग भी तय की जाएगी। इसको लेकर निगम प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। उधर शहर के उन इलाकों के रहवासियों के बीच में ये भी चर्चा है कि इतने महीनों से उनके इलाकों में साफ सफाई व्यवस्था को झांकने कोई नहीं आता था अचानक नगर निगम प्रशासन को क्या हो गया। नाम न छापने की शर्त पर कुछ लोगों ने नवभारत को बताया कि आज से पहले कई महीनों तक उनके घरों के आसपास कचरा के ढेर जमा रहते थे कई बार शिकायत के बाद भी वो कचरे के ढेर नहीं उठते थे जिस कारण उनके क्षेत्र में संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी खतरा मंडराता रहता था। और जब दिल्ली से टीम का जबलपुर आने का कार्यक्रम तय हो रहा है तो नगर निगम प्रशासन रस्मअदायगी निभा रहा है।