ओम्कारेश्वर
आस्था उमड़ी
एकादशी पर्व शुक्रवार को एक लाख से भी अधिक शिव भक्त ओंकारश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने पंहुचे
एक दिन पूर्व 15 अगस्त को भी सवा लाख भक्त पंहुचे थे।
मंदिर खुलते ही प्रातः 4 बजे से भक्तो की लाइन लग गई।
सुरक्षा व्यवस्था मे कमी के चलते भक्त भेद बकरी जैसे आपस मे टकराते हुवे चार चार पांच पांच घंटे लाइन मे चलते रहे।
गर्मी मे बेहाल छोटे बच्चे महिलाओ वृद्ध लोगो को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा।
वी आई पी टिकिट बंद रखे गए
ऑनलाइन बुकिंग वालों को वी आई पी गेट से दर्शन कराये गए।
हजारों भक्त भीड़ देखकर बगैर दर्शन करें लोट गए।
अनेक भक्त शीघ्र दर्शन की जुगाड़ करते देखे गए।
इस वर्ष श्रावण मे आने वाले भक्तो की संख्या ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ दिए
कुम्भ पर्व जैसी भीड़ प्रतिदिन आ रही है।
भीड़ को देखते हुवे पुलिस फ़ोर्स की कमी है
बिच बिच मे भक्तो की लाइन को बढ़ चौक से कंट्रोल करते हुवे छोड़ा जाना उचित होगा इससे भक्तो को हवा लगेगी।
वशरूम जाने वाले भी लाइन से निकल कर जा सकते है।
ओंकारश्वर ज्योतिर्लिंग का गर्भ गृह छोटा होने से लाइन तेजी से आगे नहीं बढ़ पाती है।
ट्रस्ट को गर्भ गृह मे भक्तो को ले जाना मज़बूरी है इसके आलावा दूसरा रास्ता नहीं है। जिससे दूर से दर्शन कराये जा सके।
नर्मदाजी का जलस्तर कम हो जाने से शुक्रवार से नौकाये चालू करवा दी गई