रतलाम, 06 मई मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने जबलपुर के तिनेटा गांव में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से पांच बच्चों की मृत्यु पर उनके परिजनों को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषण की है। उन्होंने जबलपुर जिला प्रशासन को इस संबंध में चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजने को कहा है।
डॉ यादव ने यह घोषणा रतलाम हवाई पट्टी पर मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा कि जबलपुर के तिनेटा गांव में ट्रेक्टर ट्रॉली पलटने की घटना में पांच बच्चाें की मौत हुयी है और कुछ घायल हुए है। उन्होंने कहा कि मृतक परिवार को दो-दो लाख रुपए की अनुग्रह राशि की अनुशंसा करते हैं और जबलपुर जिला कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेज दें।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी तरह महेन्द्र बागरी, जो कल अपने कर्तव्य का पालन करने हुए शहीद हो गए, उनके परिजन को एक करोड़ रुपए और परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार शहीद पुलिस कर्मचारी के परिवार के साथ खड़ी है। डॉ यादव ने कहा कि अभी मैं छिंदवाड़ा से लौटकर आया हूं। वे वहां वायुसेना के शहीद जवान विक्की पहाड़े के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि शहीद जवान के परिजनों को एक करोड़ रुपए और उनकी पत्नी को नौकरी दी जाएगी।