तलवार लेकर घूमते दुर्दांत अपराधी गिरफ्तार

इंदौर: गांधी नगर पुलिस ने एक दुर्दांत अपराधी को गिरफ्तार कर उसका क्षेत्र में जुलूस निकाल कर उसे तड़ीपार किया. आरोपी क्षेत्र का कुख्यात अपराधी हैं, उस पर कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है. आरोपी ने दो साल पहले एक पुलिसकर्मी पर भी हमला किया था.थाना प्रभारी अनिल यादव ने बताया कि गांधीनगर थाना क्षेत्र में राह चलते लोगों को परेशान करने वाले और नशे के लिए रुपए मांगने वाले बदमाश को पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते आरोपी अजय राठौर को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी अमन ठाकुर अभी फरार है, पुलिस ने आरोपी के पास से एक तलवार भी जब्त की है.

थाना प्रभारी ने बताया कि गांधीनगर क्षेत्र में विशाल नामक व्यक्ति सड़क पर खड़ा था. तभी अजय राठौर और अमन ठाकुर वहां पहुंचे और शराब के लिए पैसे मांगने लगे. पैसे न देने पर उन्होंने विशाल के साथ अभद्र व्यवहार किया और मारपीट की थी जिसकी शिकायत फरियादी ने थाने पहुंच कर पुलिस को की थी. इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अजय राठौर को गिरफ्तार कर घटना स्थल पर ले जाकर उसका जुलूस भी निकाला. पुलिस की जांच में पता चला है कि अजय राठौर पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसने दो साल पहले एक पुलिसकर्मी पर भी हमला किया था.

Next Post

नाले में मिला 6 साल की लापता मासूम शव, गुस्साए रहवासियों ने किया चक्काजाम

Tue Nov 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस ने समझाईश देकर हटाया इंदौर: राजेन्द्र नगर थाना क्षेत्र में शनिवार को 6 साल की मासूम लापता हो गई थी. सोमवार दोपहर में उसका शव नाले पड़ा मिला. शव मिलने के बाद परिजनों के साथ रहवासियों […]

You May Like

मनोरंजन