घटना की जांच कराएगी कंपनी
बड़वाह. मप्र विद्युत वितरण कंपनी पश्चिम क्षेत्र के बलवाड़ा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पड़ावा में ट्रांसफार्मर पर कार्य कर रहे 35 वर्षीय आउटसोर्सिंग कर्मचारी सुभाष पिता टंटू परमार निवासी पडावा की मौत हो गई। पड़ावा का निवासी सुभाष परमार उम्र 35 वर्ष बलवाड़ा वितरण केंद्र पर लेबर के पद पर था। वह गुरुवार सुबह करीब साढ़े 9 बजे बलवाड़ा से तीन किलोमीटर दूर पड़ावा के ही औद्योगिक क्षेत्र के ट्रांसफार्मर पर परमिशन लेकर काम कर रहा था की अचानक करंट लगने से वह ट्रांसफार्मर से नीचे गिर गया। जिसे बड़वाह के शासकीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस दौरान कंपनी के साथी सहयोगी भी शासकीय अस्पताल पहुचे।
अधिकारियों का कहना है…
जांच के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पाएगी। मृतक सुभाष के दो मासूम बेटे है जिनकी उम्र लगभग 6 वर्ष और 8 वर्ष है।