खूंखार कुत्ते ने पहले बहन फिर भाई को किया लहूलुहान

गोरखपुर थाने में मालिक पर दर्ज हुई एफआईआर

जबलपुर। गोरखपुर थाना क्षेत्र मेें एक खूंखार पालतू कुत्ते ने पड़ोस में रहने वाले बालक पर अटैक करते हुए काट लिया और लहूलुहान कर दिया। जिसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। पीडि़त परिवार ने कुत्ता मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई हैं। बताया जाता है कि इसी पालतू कुत्ते ने पूर्व में घायल की बहन पर भी हमला करते हुए काट लिया था।

जानकारी के मुताबिक गोरखपुर थाना क्षेत्र में दिलीप मोटवानी 50 वर्षीय अपने परिवार के साथ रहते है। शाम को जब उनका पुत्र प्रथम मोटवानी 12 वर्षीय का घर बाहर खेल रहा था तभी पड़ोस में रहने वाले माधव दास कुकरेजा का खूखार कुत्ता पहुंचा और अचानक बालक पर अटैक करते हुए हमला कर दिया जिससे पैर में चोटें आ गई। घायल को आनन-फानन में तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। इसके बाद पीडि़त परिवार ने थाने पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। परिजनों ने यह भी बताया कि माधव दास कुकरेजा के कुत्ते ने पूर्व में उनकी बेटी दिशा मोटवानी को भी काटा था। पुलिस ने  कुत्ता मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है।

कुत्ते ने भौंका, मासूम ने लगाई दौड़, ऑटो ने कुचला

रजा चौक में रविवार दोपहर करीब डेेढ़ बजे गली मेंं बैठे के आवारा कुत्ते ने जैसे ही मासूम को जाते देखा तो उस पर अटैक करने की कोशिश करने लगा। दहशत में बच्चे ने दौड़ लगा दी और इसी दौरान ऑटो चालक ने उसे टक्कर मार दी। ऑटो बच्चे का चका बच्चे से पैर को कुचलते हुए गुजर गया जिससे उसका पैर फैक्चर हो गया। घायल को तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। वहीं ऑटो चालक भाग निकला।

गलियों से मुख्य मार्गों में आतंक, जिम्मेदार बेपरवाह-

विदित हो कि  शहर के गली-मोहल्लों से लेकर मुख्य मार्ग, बाजारों के आसपास आवारा कुत्तों का आतंक है। दिन हो या रात कुत्तों की झुंड शहर की हर सडक़ गलियों में मौका मिलते ही लोगों पर अटैक कर घायल कर रहे हैं। खूंखार कुत्ते जहां राह चलते लोगों को घायल कर रहे है तो इनके कारण सडक़ दुर्घटनाएं भी हो रही हैं लेकिन जिम्मेदार बेपरवाह है।

 

Next Post

चोटिल जॉश इंग्लिस बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफ से हुए बाहर

Sun Dec 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मेलबर्न 29 दिसंबर (वार्ता) ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉश इंग्लिस पिंडलियों में आये खिंचाव के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं। मेलबर्न टेस्ट के तीसरे दिन स्थानापंन्न खिलाड़ी के रूप में क्षेत्ररक्षण के इंग्लिस को […]

You May Like

मनोरंजन