रणवीर सिंह की कंपनी बोल्ड केयर ने जुटाये 50 लाख डॉलर

नयी दिल्ली 13 फरवरी (वार्ता) बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह की कंपनी बोल्ड केयर ने 50 लाख रुपये की पूंजी जुटायी है। रणवीर सिंह सेक्सुअल हेल्थ और वेलनेस कंपनी बोल्ड केयर के सह-संस्थापक हैं।

इस ब्रांड ने अपनी सीरीज ए फंडिंग में 50 लाख डॉलर (लगभग 42 करोड़ रुपये) की पूंजी जुटाई है। कंपनी ने आज कहा कि नए फंड का इस्तेमाल अनुसंधान और विकास को मजबूती देने, डिजिटल मंचों पर उपस्थिति बढ़ाने और पुरुषों व महिलाओँ के लिए नए स्वास्थ्य समाधान विकसित करने में होगा। दिसंबर 2024 में बोल्ड केयर ने 100 करोड़ रुपये के वार्षिक राजस्व (एआरआर) के आंकड़े को पार कर लिया है, वित्त वर्ष 2023-24 में इसका टर्नओवर 32.9 करोड़ रुपये था

इस फंडिंग राउंड में नितिन कामथ की रेनमैटर, मिथुन और सिद्धार्थ सचेती (कैरेटलेन के संस्थापक), सयाजी होटल्स के धनानी परिवार और एवीटी ग्रुप सहित कई प्रमुख निवेशकों ने भाग लिया। गृहाज कलेक्टिव कंज्यूमर फंड, एमजीए वेंचर्स एलएलपी, क्लैरिस कैपिटल लिमिटेड, एनबी वेंचर्स लिमिटेड और एपी पार्टनर्स जैसे अन्य निवेशकों ने भी इस फंडिंग राउंड में अपना अहम योगदान दिया।

Next Post

महाकुम्भ 2025: विदेशी सैलानियों को मिली भारतीय संस्कृति की नई ऊर्जा

Thu Feb 13 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email महाकुम्भ नगर, 13 फरवरी (वार्ता) महाकुम्भ 2025 में इस बार विदेशी सैलानियों की रुचि में बड़ा बदलाव देखा गया है। पहले जहां विदेशी पर्यटक नागा साधुओं और उनके रहस्यमय जीवन को जानने के लिए आते थे, वहीं […]

You May Like

मनोरंजन