पेड़ से टकराई कार पति-पत्नी की मौत

मृतक पुत्र एवं भतीजा गंभीर रूप से घायल,नागपुर से इलाज कराकर सरई गृह ग्राम लौट रहा था गुप्ता परिवार, सांसद, विधायक ने बधाया ढाढ़स

सरई: नागपुर से इलाज कराकर अपने घर सरई आ रहे एक गुप्ता परिवार बुधवार की अल सुबह सड़क हादसे का शिकार हो गये। इस भीषण सड़क हादसे में बुजुर्ग पति-पत्नी नगर सेठ की दर्दनांक मौत हो गई। वही मृतक का पुत्र एवं भतीजा गंभीर रूप से घायल हैं। जिनका इलाज बैढ़न के बाद वाराणसी में चल रहा है। सरई के नगर सेठ कार से आ रहे थे। की सरई मुख्यालय से करीब 28 कि.मी पहले कटरा के जंगल के पेड़ में बेकाबू कार टकरा गई।

आज दिन बुधवार की अल सुबह सरई क्षेत्र के लिए काला दिन बनकर आया जिले के सरई थाना क्षेत्र के सरई बाजार के निवासी दशरथ गुप्ता पिता सरजू गुप्ता उम्र 65 वर्ष अपनी पत्नी कैलाशबती गुप्ता उम्र 60 वर्ष व बेटे संतोष गुप्ता पिता दशरथ गुप्ता व साला के बेटे यानि कि अपने भतीजे संदीप गुप्ता छोटे पिता गोपाल गुप्ता उम्र 30 वर्ष से साथ नागपुर से दवा कराकर वापस घर सरई ग्राम लौट रहे थे । तभी सरई थाना क्षेत्र निवास चौकी क्षेत्र के जैसे ही यह कटरा जंगल के पास वाहन क्रमांक एमपी 66 सीए 0893 सामने से पेड़ में टकरा गई। इस घटना में चारों लोगों को चोट आई है। जिसके बाद चारों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास ले जाया गया।

जहां दशरथ गुप्ता को डॉक्टरों द्वारा मृत्यु घोषित कर दिया गया एवं शेष अन्य घायलों को बैढ़न के लिए रेफर कर दिया गया। इसके बाद मृतक दशरथ गुप्ता की पत्नी की रास्ते में बरगवां पंहुचते ही दम तोड़ दिया। एवं मृतक का बड़ा पुत्र संतोष गुप्ता का एवं मृतक के भतीजे संदीप गुप्ता छोटे का इलाज बैढ़न में ही चल रहा है। घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हैं। बता दें कि दशरथ गुप्ता हार्ट के पेशेंट थे। तो वही उनकी पत्नी कैलाश बत्ती गुप्ता शुगर की पेशेंट थी।

जिनका इलाज कराने 27 जनवरी को सरई ग्राम से निजी वाहन से नागपुर के लिए गए थे। जो वापस आ रहे थे तभी यह हादसा 5 बजे के करीब हुआ। गाड़ी उनका बड़ा पुत्र संतोष गुप्ता चल रहा था। वही आगे मृतक दशरथ गुप्ता बैठे हुए थे। तो वही पीछे वाली सीट पर उनकी पत्नी व उनका भतीजा संदीप गुप्ता छोटे बैठा हुआ था। घटना के बाद क्षेत्र में मातम छा गया है। इस हृदय विदारक घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार पर आई इस अकस्मात त्रासदी ने हर हृदय को व्यथित कर दिया है। शोकाकुल परिवार को सांत्वना देने और अंतिम दर्शन के लिए सीधी सांसद डॉ. राजेश मिश्रा एवं देवसर विधायक डाँ राजेंद्र मेश्राम पहुंचे।

Next Post

बैढ़न इलाके में रेत एवं बोल्डर का अवैध करते 4 टै्रक्टर जप्त

Thu Jan 30 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email खनिज विभाग की कार्रवाई, खनिजो के अवैध उत्खनन एवं परिवहन के कारोबारियों में मचा हड़कम्प सिंगरौली : खनिजो के अवैध उत्खनन एवं परिवहन करने वाले कारोबारियोंं पर खनिज विभाग की कार्रवाई जारी है। आज बुधवार को खनिज […]

You May Like