नोटिस का देना होगा 30 दिवस के अंदर जवाब
नवभारत न्यूज
रीवा, 10 सितम्बर, पूर्व नगर सुधार न्यास रीवा द्वारा योजना क्र.7 पडऱा सुआरन टोला रीवा में निर्मित यातायात नगर में व्यावसायिक भूखंडों का निर्माण किया गया है, जो नगर पालिक निगम रीवा के स्वामित्व के हैं. इस योजना में व्यावसायिक भूखंड 30 वर्षीय लीज पर आवंटित किये गये हैं. अनेक भूखंड वर्तमान में भी रिक्त है, जिनमें वर्षा का पानी भरता हैं, उसमें लोग कचरा व कबाड़ फेंकते हैं, जिससे प्रदूषण होता है, सफाई व्यवस्था प्रभावित होती है एवं संक्रामक बीमारी फैलने की संभावना के साथ लोगों को असुविधा हो रही है. जिसे गंभीरता से लेते हुए निगम आयुक्त डॉ. सौरभ संजय सोनवणे द्वारा ट्रान्सपोर्ट नगर के भ्रमण के दौरान रिक्त भूखंडों से हो रही असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए संबंधित हितग्राहियों को नोटिस देने के निर्देश दिये गये थे. प्रथम चरण 36 आवंटियों को नोटिस दी गई है. नोटिस में यह लेख किया गया है कि रिक्त भूखंड में अभी तक कोई निर्माण नहीं किए जाने से प्रतीत होता है कि व्यवसाय हेतु उक्त भूखंड की आवश्यकता नहीं थी और वर्तमान में भी नहीं है. व्यावसायिक भूखंड रिक्त रहने का उचित कारण बतानें, यदि भूखंड की आवश्यकता है, तो भवन निर्माण अनुज्ञा हेतु आवेदन प्रस्तुत करनें, अन्यथा उक्त भूखंड निगम को वापस करने बावत पक्ष लिखित में 30 दिवस के अन्दर प्रस्तुत करनें का समय नोटिस में दिया गया है.