एक्टर नहीं बनना चाहती हैं नव्या नवेली नंदा

मुंबई, (वार्ता) बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली नंदा एक्टर नहीं बनना चाहती हैं।

नव्या नवेली नंदा शोबिज़ का हिस्सा नहीं हैं। इसके बावजूद, नव्या का बहुत बड़ा फैनबेस है। उनका पॉडकास्ट, व्हाट द हेल नव्या? अपने दो सफल सीज़न के साथ हिट रहा है। नव्या अपने पिता निखिल नंदा के नक्शेकदम पर चल रही हैं और अपने फैमिली बिजनेस में शामिल हो गई हैं।

नव्या नवेली नंदा हाल ही में इंडिया टुडे मुंबई कॉन्क्लेव 2024 में शामिल हुई थीं। इस दौरान उन्होंने बताया है कि वह एक्टर नहीं बनना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला पूरी तरह से उनकी पसंद का है। चाहे मैं किसी भी बैकग्राउंड से आती हूं, मैं हमेशा से यही करना चाहती थी। मैं उन सभी अवसरों के लिए आभारी हूं जो आज मेरी रियलिटी हैं। भारत में कई लोगों के लिए ये रियलिटी नहीं है. मैं कभी भी एक्टिंग नहीं करना चाहती थी।

नव्या नवेली नंदा ने ये भी बताया कि आईआईएम अहमदाबाद में दाखिला लेने के बाद उन्होंने ट्रोलिंग से कैसे डील किया था। नव्या ने कहा, मैं वास्तव में लोग जो कहते हैं उसका बुरा नहीं मानती। मेरे लिए फीडबैक देखना जरूरी है, यह मुझे एक बेहतर इंसान, एक बेहतर एंटरप्रेन्योर और एक बेहतर भारतीय बनाएगा। मैं इसे स्वीकार करती हूं मैं एक बहुत ही अलग रियलिटी से आई हूं। लोगों के पास इसके बारे में कहने के लिए कुछ होगा. हालांकि, मैं उसके गोल्स और एम्बिशन पर फोकस नहीं करती हूं कि लोग क्या नेगटिवली कहते हैं, मैं इसका इस्तेमाल अपनी जर्नी को बेस्ट बनाने में करती हूं।

Next Post

प्राइम वीडियो ने रियलिटी सीरीज़, द ट्राइब का ट्रेलर रिलीज़ किया

Sat Sep 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) प्राइम वीडियो नेअपनी आगामी ओरिजिनल रियलिटी सीरीज “द ट्राइब” का रोमांचक ट्रेलर रिलीज़ किया। द ट्राइब नौ-एपिसोड की अनस्क्रिप्टेड सीरीज धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन द्वारा बनाई गई है, जिसमें इंडस्ट्री के दिग्गज करण जौहर, अपूर्व मेहता, […]

You May Like