छह नये सदस्यों ने राज्यसभा की सदस्यता की शपथ ली

नयी दिल्ली 27 जून (वार्ता) राज्यसभा के छह नवनिर्वाचित सदस्यों ने बृहस्पतिवार को सदन की सदस्यता की शपथ ली।

अठारहवीं लोकसभा के गठन के बाद बुलाये गये संसद सत्र के चौथे दिन आज दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद जब राज्यसभा की कार्यवाही पहली बार शुरू हुई तो सभापति जगदीप धनखड़ ने नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी।

शपथ लेने वाले सदस्यों में बिहार से भारतीय जनता पार्टी के अखिलेश प्रसाद सिंह , झारखंड से झारखंड मुक्ति मोर्चा के डा सरफराज अहमद और भाजपा के प्रदीप कुमार वर्मा, मध्य प्रदेश से भाजपा के बंशीलाल गुर्जर, माया नरोलिया और बालयोगी उमेशनाथ शामिल थे।

इसके बाद सभापति ने तीसरी बार प्रधानमंत्री निर्वाचित श्री नरेन्द्र मोदी का सदन में परिचय कराया। बाद में श्री मोदी ने अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का सदन में परिचय कराया। सभापति ने सदन को जानकारी दी कि केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री तथा भाजपा के वरिष्ठ सदस्य राज्यसभा में सदन के नेता होंगे।

श्री धनखड़ ने जरूरी दस्तावेज सदन के पटल पर रखे जाने के बाद कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी।

Next Post

बारामूला में पांच पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संचालकों की संपत्तियां जब्त

Thu Jun 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email श्रीनगर, 27 जून (वार्ता) पुलिस ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में पांच कथित पाकिस्तान स्थित आतंकवादी गतिविधियों के संचालकों की संपत्तियां कुर्क कीं। पुलिस ने कहा कि बारामूला अदालत द्वारा पारित कुर्की आदेश प्राप्त करने […]

You May Like

मनोरंजन