मालवीय चौक बना मवेशी चौक

चौराहे पर झुंड लगा कर बैठे मवेशी
जबलपुर: शहर के मालवीय चौक पर इन दिनों रोजाना मवेशियों का अड्डा बना हुआ है। जिसके कारण अब यह मालवीय चौक मवेशी चौक लगने लगा है। यहां पर सुबह से लेकर रात तक मवेशी झुंड बनाकर बैठे रहते हैं। इसके कारण यहां पर आवागमन करने वाले लोगों को समस्याएं तो होती है,साथ ही यातायात भी बाधित होता है। शहर के अंदर कई सडक़ों पर रोजाना यह मवेशी झुंड में दिख जाते हैं। जिस पर जिला प्रशासन द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है और ना ही इन मवेशियों को उनका आशियाना मिल पा रहा है।जिसके कारण वह सडक़ों पर ही पूरा दिन घूमते हुए नजर आते हैं।
चौराहे की मूर्ति के पास घास चरते मवेशी
मालवीय चौक चौराहे पर लगी मूर्ति के चारों तरफ गार्डन के अंदर यह मवेशी घुसकर घास भी चरते हुए नजऱ आ रहे हैं। जिससे यह देखा जाता है कि किसी भी तरह से जिला प्रशासन द्वारा चौराहों की सुंदरता और इन मवेशियों की लिए कोई भी सख्त कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जिसके कारण यह मवेशी पूरी सडक़ों पर ऐसे ही घूमते रहते हैं और पूरी व्यवस्था चौपट करने में लगे हुए हैं। पहले नगर निगम की हाका गैंग शहर में मवेशियों को ले जाकर कांजी हाउस या तिलवारा की गौशाला में पहुंचाया करते थे,लेकिन अब हाका गैंग भी शहर से गायब हो गई है।

Next Post

खेत में वन विभाग की दबिश, लाखों की सागौन जप्त

Wed Mar 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email चार लोग धराए, ग्राम भैरोंघाट शहपुरा में कार्रवाई    जबलपुर:ग्राम भैरोंघाट शहपुरा में वन अमले ने दबिश देते हुए लाखों की सागौन के साथ चार लोगों को पकड़ा गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक […]

You May Like