जबलपुर: सिविल लाइन थाना अंतर्गत रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म छह के सामने शनिवार को हुई चंद्रभान रेदास 28 वर्ष निवासी बांदा का गुजरात की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा अन्य आरोपियों की भी सरगर्मी से पुलिस तलाश में जुट गई हैं। विदित हो कि चंद्रभान रेदास 28 वर्ष निवासी बांदा का गुजरात में एक कपड़ा कंपनी में काम करता था दीवाली की छुट्टियां होने पर वह अपने भांजे वाशु आर्य के साथ गुजरात से बांदा अपने घर जा रहा था।
शनिवार को जबलपुर ट्रेन पहुंंची इसके बाद शाम को वह बांदा के लिए रवाना होने वाले थे ट्रेन देरी से पहुंचने वाली थी जिसके चलते वह स्टेशन के पास चाय नाश्ता करने पहुंचा था जहां चार बदमाश पहुंचे और शराब पीने के लिए रूपए मांगने लगे मना करने पर मामा भांजे के साथ मारपीट कर दी थी। इस दौरान चाकू से वार कर चंद्रभान की हत्या कर दी गई थी। वारदात सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गई थी फुटेज के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। एएसपी शहर आनंद कलादगी का कहना है कि मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है जिनसे पूछताछ चल रही है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जायेगा।