जबलपुर: गोराबाजार थाना अंतर्गत डीमार्ट बिलहरी के आगे बाइक की टक्कर से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक मोनू दुबे निवासी गुप्तेश्वर मंदिर के पास गोरखपुर ने सूचना दी कि वह एवं उसकी पत्नी तनु दुबे 31 वर्ष अपनी साईकिल से बरेला मंदिर गये थे वहां से डीमार्ट बिलहरी के आगे पहुंचे तो एक मोटर सायकल चालक ने उसकी साईकिल में टक्कर मार दी जिससे वह एवं उसकी पत्नी साईकल से नीचे गिर गये पत्नी तनु को सिर में चोट आ गयी मेडिकल कॉलेज में पत्नी मौत हो गई।