सुबह झमाझम के बाद दिन में खिली धूप

बादलों-सूर्यदेव के बीच चलती रही लुकाछिपी
   
जबलपुर: सक्रिय मौसम प्र्रणालियों के असर से सोमवार को भी मौसम की रंगत बदली रही। सुबह झमाझम बारिश के बाद दिन में धूप खिल गई। इस दौरान सूर्यदेव और बादलों के बीच दिनभर लुकाछिपी का खेल चलता रहा। बीते तीन दिनों से रूक-रूककर हो रही बारिश से ठंडक भी घुल गई है।  मौसम विभाग की माने तो वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ मध्य क्षोभमंडल की पछुआ पवनों के मध्य एक ट्रफ के रूप में माध्य समुद्र तल से 7.6 किमी की ऊंचाई पर धुरी बनाते हुए 72 डिग्री पूर्व देशांतार के साहरे 28 डिग्री उत्तर अक्षांश के ऊतर में अवस्थित है।

वर्तमान में पूर्वी राजस्थान के ऊपर अतितीव्र निम्न दाब क्षेत्र (डीप डिप्रेशन) 74.0 डिग्री पूर्व देशांतार के साहरे 24.1 डिग्री उत्तर अक्षांश के पास अवस्थित है। मानसून ट्रफ वर्तमान में माध्य समुद्र तल पर जैसलमेर, पूर्वी राजस्थान के ऊपर बने तीव्र निम्न दाब क्षेत्र, गुना, सीधी, डाल्टनगंज, गंगयीय पश्चिम बंगाल के बने सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र और फिर दक्षिण-पूर्व की ओर उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी तक विस्तृत है। गंगयीय पश्चिम बंगाल के ऊपर एक सुस्पष्ट निम्न दाब क्षेत्र अवस्थित है जो अगले दो दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम की ओर जा सकता है। 29 अगस्त से मध्य-पश्चिमी और उत्तरी बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक अद्यतन निम्न दाब क्षेत्र बनने की संभावना है। दक्षिणी गुजरात से लेकर उत्तरी केरल तट तक अपतटीय ट्रफ विस्तृत है।
सीजन में 1090.7 मिमी  बारिश
चौबीस घंटे में 10 मिमी बारिश हुई है। जबकि सुबह 5 मिमी वर्षा दर्ज की गई। सीजन मेंअब तक 1090.7 मिमी बारिश हो चुकी है। मौसम विभाग की माने तो सक्रिय मौसम प्रणालियों के असर से आज भी गर्जन के साथ बारिश होने के आसार है।
चल रही दक्षिण-पश्चिमी हवाएं
सोमवार को अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो सामान्य से 1 डिग्री कम रहा। न्यूनतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। सुबह के वक्ता आद्रता 90 और शाम को 78 प्रतिशत दर्ज की गई। दक्षिण पश्चिमी हवाएं 3 से 4 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चली।

Next Post

युवक की रेलवे लाइन में मिली लाश

Tue Aug 27 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पुलिस बता रही ट्रेन से कटा, परिजन बोले हत्या हुई     जबलपुर: अधारताल थाना अंतर्गत करोंदा नाला रेलवे लाइन में एक युवक की रक्तरंजित लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस का दावा है […]

You May Like