जबलपुर। पनागर थाना क्षेत्र में एक दरिंदे चचेरे भाई ने नाबालिग बहन की आबरू लूट ली। पुलिस ने प्रकरण दर्ज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय शीतल चौधरी ने नाबालिग चचेरी बहन के साथ रेप किया। यह घटनाक्रम बीते दो माह से चल रहा था। दरिंदा चचेरा भाई बहन को डरा धमकाकर अकेलापन का फायदा उठाकर उसकी आबरू लूटता रहा।
बताया जाता है कि बच्ची के माता-पिता काम के सिलसिले में जब गांव से बाहर जाते थे तभी वह घर में घुसकर बच्ची को हवस का शिकार बनाता था। गत दिवस बच्ची के माता-पिता अचानक घर पहुंचे तो उन्हें इस करतूत के बारे में पता चला। जिसके बाद बच्ची ने आपबीती सुनाई। जिसके बाद मामला थाने तक पहुंचा। पुलिस ने बयान दर्ज करने के बाद एफआईआर दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय में पेश करने के बाद उसे जेल भेज दिया।