चार लोग धराए, ग्राम भैरोंघाट शहपुरा में कार्रवाई
जबलपुर:ग्राम भैरोंघाट शहपुरा में वन अमले ने दबिश देते हुए लाखों की सागौन के साथ चार लोगों को पकड़ा गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि खेत में लगे सागौन के पेड़ काटे गए है। वन विभाग की टीम के द्वारा सार में रखी वनोपज 12 सागौन के लठठा, सिल्ली,पटिया लगभग 2 घ. मि. लकड़ी, मशीन, बड़ाई गिरी का सामान आदि जप्त करते हुए वन अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल पूरे मामले की वन अमला विस्तृत जांच में जुट गया है जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।
घेराबंदी देख भागने लगे, वन अमले ने दबोचा
ग्राम भैरोंघाट बीट भैरोघाट परिक्षेत्र शहपुरा के अंतर्गत वरिष्ट अधिकारियों, मुख्य वन संरक्षक कमल अरोरा ,वन मंडल अधिकारी ऋषि मिश्रा, उप वन मंडल अधिकारी प्रदीप श्रीवास्तव के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में परिक्षेत्र अधिकारी शहपुरा सोनम जैन द्वारा टीम गठित कर दोपहर बाद ग्राम भैरोघाट में दाबिश दी गयी जिसमें एक खेत में बनी सार के पीछे कुछ लोग काम कर रहे थे वन अमला को देखते ही वो भागने लगे जिसे टीम के द्वारा घेराबंदी कर मौका स्थल पर पकडा गया।
इनसे चल रही पूछताछ
वन अमले ने बल्लू सिंह भैरोघाट निवासी, सोनू विश्वकर्मा, राम कुमार, छोटे लाल तीनों निवासी सागर को पकड़ा है। मौके से 12 सागौन के लठठा, सिल्ली,पटिया लगभग 2 घ. मि. लकड़ी. मशीन, बड़ाई गिरी का सामान आदि जप्त किया गया। कार्रवाई में वन अपराध पंजीबध्य करने मे परिक्षेत्र सहायक शहपुरा राजेंद्र गढ़वाल, आशीष शुक्ला वनरक्षक, कृष्णा पटेल वनरक्षक, नरेंद्र तिवारी, शशांक ठाकुर, अर्पित दुबे, अमित पांडे एवं अन्य कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।