बेंगलुरु, 15 जून (वार्ता) कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने दिल्ली से बेंगलुरु पहुंचकर पोक्सो मामले में अपने मुकदमे को लेकर व्याप्त भ्रम की निंदा की और साथ ही उन्होंने न्याय व्यवस्था में अपना विश्वास जताया।
श्री येदियुरप्पा ने शनिवार को बेंगलुरु हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से कहा,“मैं एक पूर्व-निर्धारित कार्यक्रम के लिए दिल्ली गया था और मुझे पहले ही सूचित कर दिया गया था कि मैं इस महीने की 17 तारीख को सुनवाई में शामिल होऊंगा। उच्च न्यायालय ने भी निषेधाज्ञा जारी कर दी है। मैं सोमवार को सुनवाई में उपस्थित रहूंगा। इस स्थिति ने अनावश्यक भ्रम पैदा कर दिया है।”
उन्होंने कहा,“मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा हूं। समय सब कुछ बता देगा। लोग सच्चाई जानते हैं। जो लोग चालें चल रहे हैं, उन्हें जनता जवाबदेह ठहराएगी।”
कर्नाटक उच्च न्यायालय ने शुक्रवार को श्री येदियुरप्पा के 17 जून को स्वेच्छा से अधिकारियों के साथ सहयोग करने का वादा करने के बाद अगली सुनवाई तक गिरफ्तारी और हिरासत सहित बलपूर्वक कार्रवाई पर अस्थायी रोक लगा दी।
केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने कर्नाटक सरकार पर इस मामले की गलत व्याख्या और श्री येदियुरप्पा की प्रतिष्ठा को धूमिल करने की एक छिपी हुई कोशिश का आरोप लगाया। इस बीच, नवनिर्वाचित भाजपा सांसद बसवराज बोम्मई ने इसे ‘बड़ी साजिश’ करार दिया और आरोपों के हमले के खिलाफ अपने नेता के साथ खड़े होने की कसम खाई।