लॉडरहिल 15 जून (वार्ता) बारिश और गीले मैदान के कारण शनिवार को यहां भारत और कनाडा के बीच टी20 विश्वकप का मैच निर्धारित समय पर शुरु नहीं हो सका।
सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ़ ग्राउंड पर दोनो टीमों के बीच भारतीय समयानुसार रात्रि आठ बजे मैच शुरु होना था जिसके लिये टॉस साढ़े सात बजे होना तय था लेकिन तेज बारिश और गीले मैदान के चलते टॉस संभव नहीं हो सका।
बारिश फिलहाल रुकी हुयी है और ग्राउंड स्टाफ मैदान सुखाने के लिये कड़ी मेहनत कर रहा है लेकिन मौसम विभाग के अनुसार फ्लोरिडा में रूक रुक कर बारिश होने का अनुमान है। फिलहाल मैदानी अंपायरों ने रात्रि नौ बजे मैदान का निरीक्षण करने की घोषणा की है।
गौरतलब है कि ग्रुप ए में भारत और सह मेजबान अमेरिका पहले ही सुपर आठ में प्रवेश कर चुके हैं और कनाडा के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कुलदीप यादव समेत कुछ अन्य खिलाड़ियों को हाथ खोलने का मौका दे सकते हैं। अंतिम एकादश की घोषणा टॉस के बाद की जायेगी।