कन्हान कॉम्प्लेक्स परियोजना के विरोध में उतरे ग्रामीण

अधिकारियों ने दी समझाइए परियोजना से ग्रामीणों के साथ-साथ क्षेत्र के कृषकों को मिलेगा भरपूर लाभ
छिंदवाड़ा। हिरदागढ़ के ग्राम हरियागढ़ में कन्हान काम्पलेक्स
परियोजना के अंतर्गत सर्वे कार्य जारी है। एचटीएस कंपनी द्वारा सर्वे कार्य किया जा रहा है, परंतु सर्वे के दौरान कुछ बाहरी लोगो के द्वारा 10 हजार हेक्टेयर की भूमि के किसानों को लाभ से वंचित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है व संसाधन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को सर्वेक्षण कार्य करने से रोक रहे हैं।

इसको लेकर विभागीय अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन की मदद लेकर सोमवार को सर्वेक्षण का कार्य विभाग शुरू करने की कोशिश की। मिली जानकारी अनुसार जुन्नारदेव के अधिकांश गांव में जल स्तर बहुत कम है जिस कारण ग्रामीणों को पेयजल समस्या बनी रहती है। खेती का रकबा भी कम हो गया है। इसे देखते हुए कन्हान नदी पर बांध बनाकर गांव-गांव में पानी देने का प्रोजेक्ट संगम 1 के नाम से बनाया गया है।

इस प्रोजेक्ट में संगम बांध निर्माण से 30 एमसीएम पानी भरेगा। इससे कुछ हिस्सा जल निगम के माध्यम से ग्रामीण को पेयजल के लिए मिलेगा। वही लगभग 10 हजार हेक्टेयर जमीन भी सिंचित होगी, इसके अलावा पूरे इलाके और पूरे गांव में जल स्तर बढ़ेगा। कन्हान कांप्लेक्स में चार डेम बनाएं जाने प्रस्तावित हुए हैं जो संगम वन हिरदागढ़ से नीचे की ओर रामघाट तक बनाया जाना है, जिसमें सबसे ज्यादा जल का भराव स्टोरेज लावा गोगरी संगम बांध में होना है, जिसमें बिना नहर के पाइपलाइन द्वारा पानी पहुंचाया जाएगा। 1 लाख 90 हजार 500 हेक्टेयर जमीन सिंचित होगी। सोमवार को इस अति महत्वपूर्ण परियोजना का सर्वे कार्य पुलिस प्रशासन के संरक्षण में प्रारंभ किया गया था। कार्य आरंभ होने के उपरांत बाहरी राजनेताओं द्वारा बाधा उत्पन्न करने का प्रयास ना कर सके और शांतिपूर्ण कार्य संपन्न हो इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-सा द सर्वेक्षण कार्य हेतु कुमकुम कौरव पटेल अधीक्षक यांत्रिक छिंदवाड़ा भी सर्वेक्षण स्थल पर उपस्थित रही। जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस प्रशासन से सर्वेक्षण कार्य पूर्ण होने तक मदद मांगी है जिससे यह कार्य शांतिपूर्ण संपन्न हो सके।
एसडीएम ने ग्रामीणों को दी समझाइश 00000000000
सर्वे कार्य के दौरान प्रशासनिक अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद थे इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कामिनी ठाकुर ने ग्रामीणों को बांध निर्माण के लाभो से अवगत कराया साथ ही ग्रामीण को समझाइश दी कि यह परियोजना शासन प्रशासन से स्वीकृत है जो ग्रामीणों के लिए अति लाभकारी होगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 6 से 7 दिनों में सर्वे कार्य पूर्ण हो जाएगा। सर्वे कार्य के दौरान जुन्नारदेव दमुआ एवं तामिया पुलिस बल के साथ तहसीलदार प्रीति पटेल, प्रभारी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जुन्नारदेव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।

Next Post

जनपद के बाबू समेत सचिव को रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार

Wed Jun 12 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email एरियस के नाम पर मांगी थी रिश्वत कटनी। जिले के बड़वारा जनपद कार्यालय में पदस्थ लिपिक प्रभारी लेखापाल और सचिव को जबलपुर लोकायुक्त की नौ सदस्यीय टीम ने ₹6000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया […]

You May Like