भारत की निशा दहिया का मुकाबला तेतियाना सोवा से

पेरिस (वार्ता) भारतीय महिला पहलवान निशा दहिया का सोमवार को पेरिस ओलंपिक में महिलाओं की 68 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती प्रतियोगिता के प्री-क्वार्टर फाइनल मैच में मुकाबला पांचवीं वरीयता प्राप्त यूक्रेन की तेतियाना सोवा से होगा।

एशियाई चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता दहिया फ्रांस की राजधानी में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय पहलवान होंगी। दहिया की प्रतिद्वंद्वी तेतियाना सोवा ने यूरोपीय चैंपियनशिप में चार पदक जीते हैं जिसमें 2022 में 65 किग्रा का खिताब भी शामिल है।

अगर दहिया मैच में जीत हासिल करती हैं तो क्वार्टरफाइनल में उसका मुकाबला चौथी वरीयता प्राप्त मोल्दोवा की इरिना रिंगासी या उत्तर कोरिया की पाक सोल गम से हो सकता है।

चीन की आठवीं वरीयता प्राप्त पहलवान झोउ फेंग भी ड्रा में दहिया के पक्ष में शामिल हैं जिसकी घोषणा रविवार को की गई।

रेपेचेज राउंड पेरिस ओलंपिक में कुश्ती टूर्नामेंट सिर्फ क्वार्टरफाइनल से ही हिस्सा होगा।

Next Post

लक्ष्य लॉस एंजिल्स 2028 में स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार: विक्टर

Mon Aug 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पेरिस (वार्ता) डेनमार्क के शटलर विक्टर एक्सेलसेन ने कहा है कि भारतीय स्टार बैंडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन लॉस एंजिल्स ओलंपिक 2028 में स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार होंगे। विक्टर ने कहा, “लक्ष्य एक जबरदस्त खिलाड़ी है। उसने […]

You May Like