ग्वालियर। राजमाता माधवी राजे की पार्थिव देह के रानी महल में अंतिम दर्शन के लिए राजनीतिक और सामाजिक हस्तियां के पहुंचने का सिलसिला लगातार जारी है।
तीन राज्यों के मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के कई मंत्री और नेता अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय और राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का आना तय हो गया है। साथ ही नेपाल, बड़ोदरा और जम्मू के राजघराने के सदस्य भी ग्वालियर पहुंच गए हैं।