अत्यधिक वर्षा के कारण घर एवं खेत पानी में डूबे

प्रशासन द्वारा प्रभावितो की जानकारी जुटाई जा रही

ओंकारेश्वर..

ओंकारेश्वर, कोठी ,धावड़िया  एवं आसपास क्षेत्र में हुई अति वर्षा के चलते पिछले दिनों ग्राम पंचायत कोठी भोगावा मोरघडी व आसपास  कुछ मकानों एवं  लगभग 200 खेतों में पानी भरने के कारण किसानों का काफी नुकसान हुआ I

 

कलेक्टर अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में एसडीएम शिवम प्रजापति नायब तहसीलदार  राजन सस्तिया एवं गजानन चौहान  व राजस्व की टीम ने दो दिनों में जॉच पड़ताल की जिसमें पाया कि ऊपरी क्षेत्र में हुई अधिक वर्षा के बाद आसपास के खेतों का पानी रिसाव एकत्रीत  हो कर नहर के माध्यम से पूरे क्षेत्र में तबाही का मंजर बना दिया था सनावद कोठी के बीच दो-तीन घटे कोठी सनावद मार्ग पर नाग मंदिर के पास कमर कमर पानी भर गया था और यातायात  रोकना पड़ा मौके पर राजस्व पुलिस विभाग की टीम ने मोर्चा संभाला था I

 

कलेक्टर खंडवा के निर्देशन में सर्वे का कार्य किया जा रहा है जिसमें रहवासी क्षेत्र में निवासरत लोगों के घरों में पानी घुसा है और जो खत डूबे उसकी सूची राजस विभाग द्वारा तैयार की जा रही है  I

Next Post

महिला और उसके साथियों ने छात्रा के उतारे कपड़े, प्राइवेट पार्ट में डाला डंडा

Tue Jul 16 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। शहर में नाबालिग छात्रा के साथ एक महिला और उसके तीन साथियों ने फावड़े के बैंटे से बेरहमी से मारपीट कर दी। नाबालिग का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने अपने साथ हुई छेडख़ानी का विरोध […]

You May Like

मनोरंजन