रूझान देखने लोग घरों में ही टीवी पर चिपके रहे

ग्वालियर। विधानसभा चुनाव के समय जब मतगणना हुई थी उस समय ठण्ड के दिन थे जबकि आज गर्मी है। यही कारण है कि चुनावी मतगणना को लेकर सडकों पर लोगों में ज्यादा उत्साह नजर नहीं आया। अधिकांश लोग घरों में ही टीवी के आगे बैठकर आ रहे रूझानों को देखकर अपने-अपने समीकरण लगाते रहे।

अधिकांश एक्जिट पोल एजेंसियों द्वारा घोषित एक्जिट पोल में भाजपा गठबंधन की सरकार बनने का रूझान सामने आने के बाद ऐसा लग रहा था जैसे खुशी व्यक्त करने की औपचारिकता मान बैठे भाजपा नेताओं को शुरु में तो झटके लगते रहे। समय बढने के साथ ही जब भाजपा के पक्ष में रुझान आने शुरु हुए तब भाजपा नेताओं में जान में आई।

लोगों में मतगणना को लेकर जो उत्साह होता है वह यह होता है कि उन्होंने जिसको वोट दिया है उसकी सरकार बन रही है या फिर उम्मीद के विपरीत किसी और की सरकार बन रही है। जहां मतदाता को लगता है कि उसका वोट सरकार बनाने में काम आ गया तो उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहता है।

मौसम के गर्म होने से जिन्हें काम पर नहीं जाना थे वे अपने घरों में तथा जो दुकान पर थे वे टीवी और मोबाइल पर चुनाव परिणामों पर नजर गडाए रहे।

Next Post

हर राउंड में प्रवीण पाठक को लगा झटका

Tue Jun 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। सुबह 8 बजे से एमएलबी कॉलेज में जैसे ही ईवीएम ने परिणाम उगलना शुरू किए तो पहले ही राउंड से कांग्रेसी खेमे में मायूसी छाने लगी और दोपहर तक यही सिलसिला देखने को मिला। कांग्रेस के […]

You May Like

मनोरंजन