नयी दिल्ली, 11 जनवरी (वार्ता) कांग्रेस ने प्रदूषण नियंत्रण के लिये आम आदमी पार्टी और भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान किये गये खर्च पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए खर्च की गयी धनराशि में भ्रष्टाचार किया गया है।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने रविवार को प्रदूषण नियंत्रण के लिये खर्च की गयी धनराशि में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि देश की राजधानी दिल्ली में गंभीर वायु प्रदूषण जनजीवन के लिए सबसे बड़ी चुनौती बन चुका है जो आप और भाजपा दोनों पार्टियों की सरकारों के राजनीतिक स्वार्थ का ही परिणाम है कि 2017 से लगातार विश्व में दिल्ली सबसे अधिक जहरीली हवा वाली राजधानी बन चुकी है।
उन्होंने कहा कि 2017 से अक्टूबर 2025 तक दिल्ली में प्रदूषण पर 53052 करोड़ रुपये खर्च किए जा चुके है, लेकिन इतनी बड़ी राशि खर्च होने के बाद प्रदूषण में सुधार की दिशा में एक प्रतिशत भी सुधार दिखाई नही देता है। प्रदूषण के नाम पर लाखों करोड़ की राशि भ्रष्टाचार की भेट चढ़ गई है और इसकी व्यापक जांच होनी चाहिए।
श्री यादव ने आप और भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि मौजूदा भाजपा और पिछली आम आदमी पार्टी की सरकार, दोनों हर वर्ष नये प्रोपगेंडे के साथ प्रदूषण पर बढ़ चढ़कर बयानबाजी करते रहे हैं लेकिन कोई ठोस प्रयास या कार्रवाई कर प्रदूषण नियंत्रण करने में कभी सफल नहीं हुए। इसके कारण हर वर्ष हजारों लोग सांस, दमा और फेंफड़ों की बीमारी से मौत का शिकार हो रहे है।
उन्होंने कहा कि जहरीली हवा को कम करने के लिए क्लाउड सीडिंग का प्रयोग करने के लिए करोड़ों रुपये के आवंटन के बावजूद सरकार प्रदूषण कम करने में नाकाम साबित रही क्योंकि क्लाउड सीडिंग का प्रयोग भी विफल साबित रहा है।
