सतना : जिले के नागौद क्षेत्र की निवासी और वन विभाग पन्ना में पदस्थ महिला वन कर्मी ने जाकर खाकर जान दे दी.प्राप्त जानकारी के अनुसार नागौद क्षेत्र अंतर्गत सेमरी निवासी आशा चौधरी का विवाह हिलौंधा निवासी दुर्गेश चौधरी के साथ कुछ वर्ष पूर्व हुआ था. 35 वर्षीय श्रीमती आशा पन्ना जिले में वन विभाग में पदस्थ थीं. बताया गया कि आशा को गंभीर हालत में उपचार के लिए अस्पताल लाया गया था.
लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने दम तोड़ दिया. प्रारंभिक स्तर पर जो जानकारी सामने आई उसके अनुसार श्रीमती आशा द्वारा जहर का सेवन कर लिया गया था. जिसे देखते हुए पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं पुलिस द्वारा प्रकरण दर्ज करते हुए इस बात की विवेचना की जा रही है कि घटना के पीछे क्या कारण रहे होंगे.
