रतलाम। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंगलवार को अपने तय कार्यक्रम से लगभग सवा घंटा लेट रतलाम पहुंचे। सीएम ने सैलाना रोड स्थित विधायक सभागृह में अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने धार और झाबुआ में नए मेडिकल कॉलेज खोलने सहित रोजगार देने वाले उद्योगों को बड़ी सब्सिडी देने की बात कही।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शहर में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने के दौरान एक और बड़ी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के धार और झांबुआ में नए मेडिकल कॉलेज खोलने का ऐलान किया है। इस कार्यक्रम में बड़ी तादाद में महिलाएं शामिल होने के लिए पहुंची थी। मुख्यमंत्री के इस फैसले से धार और झाबुआ जिले में स्वास्थ्य क्षेत्र सेवाओं में सुधार तो होगा ही होगा साथ ही साथ रोजगार के भी नए अवसर पैदा होंगे। इसके अलावा इस क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज बनने के बाद क्षेत्र के बच्चों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु अपने जिले से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सरकार के इस फैसले से धार और झाबुआ में शिक्षा के क्षेत्र में भी अद्वितीय सुधार देखने को मिलेगा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि रोजगारपरक उद्योगों को 70 प्रतिशत सब्सिडी देने की बड़ी घोषणा की। मुख्यमंत्री की इस घोषणा से रतलाम धार झाबुआ सहित अन्य जिलों में भी रोजगार के अवसर और बढ़ेंगे। वहीं मुख्यमंत्री द्वारा की गई मेडिकल कॉलेज खोलने और रोजगार परक उद्योगों को 70 प्रतिशत सब्सिडी देने की घोषणा का लोगों ने तालियां बजाकर स्वागत किया।
इसके पहले स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का रतलाम पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया। उनके साथ भोपाल से कैबिनेट मंत्री चैतन्य कश्यप भी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे। दोपहर के समय मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने के बाद मंच पर मंत्री काश्यप के अलावा महापौर प्रहलाद पटेल सहित महासंघ के पदाधिकारी नजर आए।