इच्छापुर हाईवे अंधे कत्ल का शिकारपुर पुलिस ने किया खुलासा

प्रेम प्रसंग के चलते मृतक की पत्नी ने प्रेमी व साथियों के साथ मिलकर की पति की हत्या

बुरहानपुर। पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र कुमार पाटीदार के कुशल निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश के मार्गदर्शन व नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल के नेतृत्व में थाना प्रभारी शिकारपुरा द्वारा गठित टीम में इच्छापुर हाईवे आई.टी.आई कॉलेज के पास हुए अंधेकत्ल का खुलासा कर 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार।

दिंनाक 13.04.25 को आईटीआई कालेज के सामने इंदौर इच्छापुर मार्ग मेन रोड के पास झाड़ियों में मृत अवस्था में शव मिलने की सूचना मिली, सूचना पर थाना शिकारपुरा पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुच कर जांच पढताल करते मृतक की पहचान राहुल उर्फ गोल्डन पिता रामचन्द्र पाण्डेय कुन्बी पाटील निवासी शाहपुर के रूप मे हुई, जो थाना शिकारपुरा पर मर्ग क्रं. 06/2025 धारा 194 बीएनएसएस का कायम कर जांच में लिया गया। जांच के दौरान मृतक के शरीर पर अनेक गंभीर प्राणघातक चोटे एवं मृतक के शव की शार्ट पीएम रिपोर्ट के आधार पर, अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना शिकारपुरा पर अपराध क्रमांक 126/25 धारा 103(1), 238 बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया।

 

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक महोदय श्री देवेन्द्र कुमार पाटीदार के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक श्री अंतर सिंह कनेश के मार्गदर्शन में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री गौरव पाटिल, थाना प्रभारी शिकारपुरा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम द्वारा निरंतर प्रयास करते मृतक राहुल की पत्नि जो की घटना दिनांक से ही फरार थी जिसका युवराज नाम के व्यक्ति से प्रेम प्रसंग था जो प्रेमी युवराज को संदेह के आधार पर अभिरक्षा मे लेकर पुछताछ करते उसके द्वारा स्वीकार किया गया की मृतक की पत्नि एवं मैने साथ मिलकर राहुल की हत्या का प्लान बनाया था। घटना दिनांक 12.04.25 को रात्रि करिबन 08:00 से 08:30 बजे मृतक की पत्नि ने मुझे विडीयो कॉल कर राहुल का मृत शरीर खुन से सना हुआ दिखाया एवं बोली की काम हो गया है। बाद मृतक की पत्नि , अपचारी बालक एवं ललित तीनों उज्जैन या मुम्बई का बोल कर चले गये । प्रकरण विवेचना के दौरान राहुल की फरार पत्नि को मुखबीर सूचना पर अपने साथी अपचारी बालक एवं ललित के साथ सावेर इंदौर से शंका के आधार पर पुछताछ हेतु अभिरक्षा मे लिया गया जिससे सकती से पुछताछ करते बताया की मैने अपने प्रेमी युवराज के साथ मिलकर अपने पति राहुल की हत्या की योजना बनाई एवं योजना अनुसार आई टी आई टी कॉलेज के आस पास ब्रेकर पर घटना को अंजाम देना तय हुआ जिसकी पूर्व सूचना मैने युवराज के दोस्त अपचारी बालक व ललित को दी थी। घटना दिनांक 12.04.25 को मै अपने पति राहुल को शाम करिबन 06:00 बजे अपने परिवार वालों को यह बता कर ले गई थी कि हम बुरहानपुर शॉपिग करने जा रहे है फिर मैने एवं मेरे पति राहुल बुरहानपुर बाजार करने गये वापसी मे हम दोनो ने संजय ढाबे पर खाना खाया योजना अनुसार तब तक अपचारी बालक एवं ललित पुराना आर टी ओ बेरियर पर हमारे आने का इंतजार करेगे खाना खाने के बाद जब हम दोनों निकले तो पुराना आर टी ओ बेरियर से ललित व अपचारी बालक भी हमारे पिछे पिछे गाडी से चलने लगे मैने ने अपनी चप्पल आई टी आई कॉलेज के सामने ब्रेकर पर गिरा दी तथा राहुल को गाडी रोकने का बोला राहुल ने जैसे ही गाडी रोकी तो पिछे से ललित एवं अपचारी बालक अपनी मोटर साईकल से आये और राहुल को पकड कर रोड किनारे झाडीयो मे ले गये वहां पर पहले से ही पडी हुई बियर की खाली बोतल से मृतक की पत्नि ने राहुल के ‍सिर पर मारा जिससे राहुल बेसुध हो गया जिसे अपचारी बालक एवं ललित ने झडीयों के निचे गडडे मे धक्का देकर ‍गिरया फिर अपचारी बालक ने वहा पर पडी दुसरी बियर की बोतल से राहुल के सर पर मारा एवं अपने पास रखी गुप्ती निकाल कर राहुल की गर्दन, पिट हाथ, सर पर एवं पेट पर कई बार वार किये फिर उसी गुप्ती से ललित ने राहुल के शरीर के सभी हिस्सों पर कई बार वार किये जिससे राहुल की मौक पर ही मौत हो गई फिर मै अपचारी बालक एवं ललित के साथ रावेर रेल्वे स्टेशन पहुची एवं वहा से ट्रेन मे बैठकर ईटारसी चले गये ईटारसी उतरने के बाद बस से उज्जैन जाने के लिये निकल गये। सम्पुर्ण घटना क्रम के दौरान मृतक की पत्नि अपचारी बालक , ललित एवं मृतक की पत्नि का प्रेमी युवराज आपस मे मोबाईल से सम्पर्क मे थे ।

 

*गिरफ्तार आरोपीगण*

 

01.*भारत उर्फ युवराज पिता कैलाश पाटील जाति माली उम्र 20 वर्ष निवासी ग्रामकोदरी शाहपुर बुरहानपुर*

 

02.*ललित पिता संतोष पाटील उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम कोदरी शाहपुर बुरहानपुर*

 

03. *मृतक की पत्नि*

 

04.*अपचारी बालक*

 

*सराहनीय भुमीका*:- निरीक्षक कमल सिंह पंवार, उनि हेमेन्द्र सिंह चौहान, उनि अलीमउददीन, सउनि मेहफुज अली, सउनि देवेन्द्र पाटील,प्र0आर0 119 विजय पाटीदार, प्र0आर0 372 भरत देशमुख, प्र0आर0 475 तुकाराम ब्राहम्णे, प्र0आर0 402 अमित शुक्ला, आर0 321 गणेश तंवर, आर0 505 धमेन्द्र तंवर, म0आर0 334 रीया पटवा, म0आर0 546 भारती हनोते, आरक्षक 194 सुनिल पाटीदार, आरक्षक 152 विजय बडकारे, आरक्षक 487 दुर्गेश सोने, आरक्षक 510 प्यारसिंह डाबर, सायबर आरक्षक दुर्गेश पटेल, आरक्षक ललित चौहान

Next Post

गुना में साम्प्रदायिक तनाव के बाद स्थिति सामान्य

Tue Apr 15 , 2025
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गुना, 15 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के गुना जिले में हाल ही में सामने आए साम्प्रदायिक तनाव के बाद शहर की स्थिति अब सामान्य बताई जा रही है। ग्वालियर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अरविंद कुमार सक्सेना ने […]

You May Like