लीज़ नवीनीकरण का तुरंत निराकरण

इंदौर: आज आईडीए जनसुनवाई में विभिन्न योजनाओं एवं विभागों से संबंधित 26 आवेदन प्राप्त हुए. इस दौरान एक प्रकरण में लीज नवीनीकरण के कारवाई तुरंत कर निराकरण किया गया.आम नागरिकों की समस्याओं को लेकर आईडीए में शुरू जनसुनवाई का रंग अब दिखने लगा है. तीसरे सप्ताह में आवेदन की संख्या बढ़ कर 26 पर पहुंच गई है और आने वाले समय में इसमें आवेदन बढ़ने की संभावना है.

आज आईडीए जनसुनवाई में महेश देव के लीज़ नवीनीकरण प्रकरण योजना क्रमांक 71, भूखंड क्रमांक 743-बी एवं 330-ए.के. का मौके पर ही निराकरण किया गया. जनसुनवाई में अधिकांश आवेदन संपदा शाखा से संबंधित थे, जबकि भू-अर्जन एवं अन्य शाखाओं के इक्का दुक्का प्रकरण आए. शेष सभी आवेदनों को निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए गए.
प्रभावी रूप से होगा निराकरण
आईडीए सीईओ डॉ. परीक्षित झाड़े ने कहा कि प्राधिकरण नागरिकों की समस्याओं के त्वरित, पारदर्शी एवं समयबद्ध निराकरण के लिए निरंतर प्रयासरत है. जनसुनवाई द्वारा समस्याओं का प्रभावी रूप से निदान किया जाएगा.

Next Post

सिंधी कॉलोनी से नीलगंगा फोरलेन, रुका काम शुरू

Wed Dec 17 , 2025
उज्जैन:सिंहस्थ 2028 को देखते हुए शहर के प्रमुख मार्गों के चौड़ीकरण का काम तेज हो गया है. सिंधी कॉलोनी चौराहा से उत्कृष्ट विद्यालय होते हुए मंछामन कॉलोनी के आगे नीलगंगा थाना चौराहे तक करीब 1100 मीटर लंबी सड़क को फोरलेन किया जा रहा है. इस मार्ग का आधे से अधिक […]

You May Like