भोपाल: भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल), भोपाल के कार्यकारी निदेशक प्रदीप कुमार उपाध्याय ने हाल ही में बीएचईएल ऑफिसर्स क्लब परिसर में आयोजित मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया। यह आयोजन अधिकारियों की सहभागिता और उनके कल्याण के प्रति संगठन की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम का आयोजन ऑफिसर्स क्लब के अध्यक्ष एवं महाप्रबंधक (फीडर्स एवं टीसीबी – मैन्युफैक्चरिंग, कमर्शियल एवं मेंटेनेंस) रूपेश तेलंग के नेतृत्व और मार्गदर्शन में किया गया।
मैच की एक विशेष बात सभी महाप्रबंधकों की पत्नियों की उत्साहपूर्ण भागीदारी रही, जिससे आयोजन को पारिवारिक स्वरूप मिला। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए उपाध्याय ने सफल आयोजन के लिए ऑफिसर्स क्लब की टीम की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां संगठनात्मक एकता को मजबूत करने और कर्मचारी कल्याण को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं।इस क्रिकेट मैच का उद्देश्य आपसी सौहार्द बढ़ाना, संबंधों को सुदृढ़ करना तथा वरिष्ठ नेतृत्व और उनके परिवारों के बीच स्वस्थ कार्य-जीवन संतुलन को प्रोत्साहित करना था।
