
जबलपुर। जिले में चल रहे धान उपार्जन का जायजा लेने कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह पाटन विकासखंड के पांच धान खरीदी केन्द्रों – सोनतलाई, भोरदा, सरोद, करारी और बोरिया में पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रों का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने किसानों का रकबा, पंजीयन, स्लॉट बुकिंग, खरीदी गई धान और किसानों की संख्या के बारे में जानकारी ली और किसानों से भी चर्चा की। कलेक्टर ने उपार्जन में पारदर्शिता रखने के लिये खरीदी प्रभारियों से कहा कि बिचोलियों की बातों में न आएं, अगर संदिग्ध आदमी दिखे तो तुरंत एसडीएम को सूचित करें। उन्होंने खरीदी केन्द्र पर बोरी को तौल कराया और सर्वेयर को मॉइस्चर मीटर लगाने के निर्देश दिए। उपार्जन केन्द्र पर सीसीटीवी अनिवार्य रूप से चालू रखने को कहा और फुटेज भी देखे। कलेक्टर ने कहा कि किसानों से तौल के नाम पर पैसे न लिए जाएं। संबंधित अधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन खरीदी का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित करें। भोरदा और बोरिया में स्वसहायता समूहों द्वारा धान उपार्जन की जा रही है, कलेक्टर श्री सिंह ने स्वसहायता समूह की महिलाओं से कहा कि वे सावधानी पूर्वक शासन के नियमों के अनुरूप उपार्जन प्रक्रिया पूर्ण करायें। जहां कहीं भी गड़बडी की आशंका है तो तुरंत सूचित करें।
