
सतना /भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह का चित्रकूट जिला सतना में 27 फरवरी को भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित होने के फलस्वरूप कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ. सतीश कुमार एस ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के आधीन चित्रकूट में किसी भी प्रकार के यूएबी और ड्रोन की उडान को प्रतिबंधित कर दिया है। इस आदेश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223 एवं अन्य प्रावधानों के तहत वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
