बाईपास में धू-धू कर जल गया ट्रक

रीवा।चोरहटा थाना अन्तर्गत रीवा बाईपास के दुआरी गांव में मैदे से लदा ट्रक हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया. जिससे आग भडक़ उठी और देखते ही देखते धू-धू कर ट्रक जल गया. किसी तरह चालक और खलासी ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई. ग्रामीणो की सूचना पर चोरहटा पुलिस दमकल के साथ पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन कुछ देर बाद फिर से आग भडक़ उठी और पूरा ट्रक जलकर खाक हो गया.

जानकारी के मुताबिक मैदा से लोड़ ट्रक क्रमांक एपी 16 टीई 1855 बाईपास से गुजर रहा था. अचानक रात में हाई टेंशन लाइन की चपेट में दुआरी गांव के पास आ गया. ट्रक में आग पकड़ ली और देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर ली. किसी तरह ट्रक चालक और खलासी जान बचाकर भागे. बताया गया है कि ट्रक प्रयागराज के रास्ते रीवा मैदा लोड़ कर आ रहा था और रास्ते में आगजनी का शिकार हो गया. बताया गया है कि चालक रास्ता भटक कर बाईपास से ग्रामीण मार्ग में घुस गया और हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गया. आग लगने के बाद ग्रामीणो ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर दमकल पहुंचा और आग बुझाई, लेकिन बाद में फिर से आग लग गई. लेकिन जब तक दमकल वापस आता तो ट्रक पूरी तरह से जल चुका था.

Next Post

विदेशी मेहमानों को भा रहे हैं छिंदवाड़ा के होमस्टे

Mon Nov 10 , 2025
छिंदवाड़ा. सतपुड़ा की वादियों में जब पहाड़ों की हवा में महकती मिट्टी की सुगंध घुलती है और ढोल-मांदर की ताल पर गांव जाग उठता है, तब सावरवानी जैसे छोटे से गांव में खुशियों की दास्तान लिखी जाती है। यही दास्तान अब विदेशी मेहमान भी अपने दिल में संजोकर ले जा […]

You May Like