मंडला: छत्तीसगढ़ से जबलपुर की तरफ गमी में जा रहे कार सवार हादसे का शिकार हो गए। कार में चार लोग सवार थे। हालाकि कार सवार सभी लोगों को इस हादसे में गंभीर चोट नहीं है, हादसे में सभी लोगों को मामूली चोटे लगी है। हादसे की सूचना बीजाडांडी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और पुल से नीचे गिरी कार के सवारों को ऊपर लगाया गया। जहां उन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केन्द्र भेजा गया।
जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ से जबलपुर की तरफ जा रही एसयूवी कार क्रमांक सीजी 04 पीडब्ल्यू 1600 बीजाडांडी थाना क्षेत्र के खूटा पड़ाव और धनवाही के बीच बनी पुलिया से करीब 20 फिट नीचे गिर गई। हादसे रविवार सोमवार की दरमियानी रात करीब तीन बजे हुआ, जब जबलपुर की तरफ एक तेज रफ्तार ट्रक मंडला की तरफ जा रहा था, वहीं कार सवार छत्तीसगढ़ से मंडला होते हुए जबलपुर की तरफ किसी परिचित के गमी में जा रहे थे।
बीजाडांडी थाना प्रभारी प्रदीप पांडेय ने बताया गया कि कार सवार जबलपुर की तरफ जा रहे थे, इसी दौरान सामने आ रहे ट्रक से बचने के चक्कर में उनकी कार मिट्टी के ढेर से टकरा गई और कार अनियंत्रित होकर पुलिया के नीचे गिर गई। गनीमत रही कि हादसा भयावह नहीं हुआ, नहीं तो कार में सवार चार लोग गंभीर घायल हो जाते। हादसे की सूचना मिलते ही बीजाडांडी पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को तत्काल बाहर निकाला गया। वैसे तो हादसे में कार सवार चारों लोगों को मामूली चोटे आई थी। जिसके बाद कार सवार ने अन्य वाहन से वापस छत्तीसगढ़ लौट गए।
