नवभारत न्यूज
रीवा, 17 जनवरी, उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने पुनर्घात्वीकरण योजना के तहत कराए जाने वाले शासकीय निर्माण कार्यों की समीक्षा की. राज निवास सर्किट हाउस रीवा में आयोजित बैठक में प्रस्तावित जल संसाधन विभाग एवं अन्य विभागीय अधिकारियों के संयुक्त कार्यालय के निर्माण सहित सिविल लाइन में 155 विभिन्न श्रेणी के शासकीय आवास गृहों तथा नवीन बीएड कॉलेज निर्माण, डाइट में हॉस्टल निर्माण, प्राथमिक शाला निर्माण, कोठी कंपाउंड में महिला हाट बाजार निर्माण तथा पॉलिटेक्निक कॉलेज में अतिरिक्त भवन निर्माण कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने मनगवां स्थित मलकपुर तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य की जानकारी प्राप्त की.
उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने निर्देश दिए कि प्रस्तावित कार्यों की स्वीकृति उपरांत कार्य प्रारंभ करने की कार्यवाही सुनिश्चि कराएं. उन्होंने हिनौती गौधाम में प्रस्तावित कार्यों का तथा बसामन मामा गौवंश वन्य विहार के शेष कार्यों को तीव्र गति से पूर्ण करने के निर्देश दिए. बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत श्रीमती नीता कोल, विधायक मनगवां इंजी नरेंद्र प्रजापति, कलेक्टर श्रीमती प्रतिभा पाल, अध्यक्ष नगर निगम व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व विधायक श्यामलाल द्विवेदी, जनपद अध्यक्ष विकाश तिवारी, राजेश पांडेय सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे.