जर्मनी दौरे पर जायेंगे राहुल गांधी

नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (वार्ता) लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी दौरे पर जाएंगे और इस दौरान वह भारतीय समुदाय से मुलाकात करने के साथ साथ जर्मन सरकार के मंत्रियों से भी चर्चा करेंगे। पार्टी की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार श्री गांधी 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी का दौरा करेंगे, जहां वह भारतीय मूल के प्रवासियों के साथ चर्चा करेंगे और जर्मन सरकार के कुछ मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे।

इंडियन ओवरसीज कांग्रेस की ब्रिटेन इकाई के महासचिव विक्रम दुहन के अनुसार श्री गांधी की जर्मनी यात्रा भारत की वैश्विक भूमिका पर बातचीत के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगी। माना जा रहा है कि यह यात्रा जर्मन राजनीतिज्ञों और प्रवासी भारतीयों के बीच विचारों तथा अवसरों के आदान-प्रदान को बढ़ावा देगी। श्री गांधी के प्रस्तावित दौरे को लेकर इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस ने पोस्टर भी जारी किया है। जर्मनी दौरे से संबंधित एक पोस्टर में बताया गया है कि श्री गांधी बर्लिन में प्रवासी भारतीयों के साथ बातचीत करेंगे।

Next Post

मोदी ने शहीद दिवस पर असम आंदोलन के शहीदों को दी श्रद्धांजलि,असमिया संस्कृति-राज्य के विकास को सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता दोहरायी

Wed Dec 10 , 2025
नयी दिल्ली, 10 दिसंबर (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को शहीद दिवस के मौके पर ऐतिहासिक असम आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि दी और असमिया संस्कृति को मजबूत करने तथा राज्य की चौतरफा प्रगति सुनिश्चित करने के इसके मुख्य उद्देश्यों को पूरा करने के लिए केंद्र सरकार की प्रतिबद्धता […]

You May Like