इंदौर:महिला थाना में दो पीड़िताओं ने दहेज की मांग, मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना को लेकर अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज कराए हैं. भैरवघर तालाब, लसुडिया मोरी क्षेत्र में रहने वाली 27 वर्षीय पूजा ने पुलिस को बताया कि उसके पति सुरेश पवार और ससुरालजनों ने दहेज की मांग करते हुए उसे लगातार मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया.
इसी तरह दूसरी शिकायत जुनारीसाला में रहने वाली 21 वर्षीय अक्सा ने की, उसने पुलिस को बताया कि उसके पति बिलाल अहमद खान और परिवार के अन्य सदस्यों पर दहेज को लेकर प्रताड़ना का आरोप लगाया. पीड़िता ने पुलिस को यह भी बताया कि ससुराल पक्ष लंबे समय से दहेज की मांग कर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करता रहा. दोनों मामलों में पुलिस ने महिला थाने में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
